Zimbabwe vs India: टीम इण्डिया की होंगी सीरीज पर नजर

Zimbabwe vs India: Zimbabwe और India के बीच हो रहे t20 सीरीज मे जहा 3 मैच हो चुके है जिसमे से भारत ने 2 और Zimbabwe ने एक मैच जीता है ।।

Zimbabwe और India का अगला मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब , हरारे मे खेल जाएगा और इस मैच मे जहा Zimbabwe की नजर सीरीज बचाने पर होगी वही भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी अब तो देखना बहुत दिलचस्प होगा की कौन सी टीम, कौन सी टीम पर भारी पड़ने वाली है ।

अभी तक Zimbabwe vs India के मध्य मे 3 मैच खेले जा चुके है जिसमे से पहले मैच मे Zimbabwe को जीत मिली थी वही दूसरे और तीसरे मैच मे भारतीय टीम को जीत मिली थी अब देखना होगा की फाइनली 13 को कौन सी टीम जीत के साथ इस मैच को खत्म करेगी ।

Zimbabwe vs India का पहला t20 मैच

Zimbabwe और India के बीच पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे मे खेला गया जहा india ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वही उनकी शुरुवात काफी अच्छी रही और उन्होंने Zimbabwe की पूरी टीम को सिर्फ 115 रनों के मामूली से स्कोर पर रोक दिया और टीम इण्डिया को जीत के लिए 116 रनों के टारगेट मिल ।

बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास कर नहीं सके और उन्होंने सिर्फ 102 रन ही बना पाए और इस मैच को 13 रनों से हार बैठे ।

Zimbabwe vs India

इस मैच मे Zimbabwe के कप्तान सिकंदर रजा को उनकी बेस्ट performance के लिए मैन ऑफ थे मैच से नवाजा गया और उन्होंने इस मैच मे 17 रनों के साथ साथ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मे 25 रन देके 3 बड़े विकेट अपने नाम किए थे ।

Zimbabwe vs India का दूसरा t20 मैच

Zimbabwe और India के बीच दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे मे खेला गया जहा इंडियन टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला करते है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन young ऑपनेर अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत Zimbabwe को एक विशाल लक्ष्य मिला , पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इण्डिया के कप्तान गिल एक बार फिर जल्दी आउट हो गए लेकिन उनके साथ ऑपनर अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गाइकवाड़ ने बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनों के बीच 137 रनों की बड़ी पार्ट्नर्शिप बनाई ।

जहा एक तरह अभिषेक शर्मा ने अपने कैरियर के सिर्फ दूसरे मैच मे शतक लगा कर दुनिया को ये बताया दिया की मै इस फॉर्मैट के लिए बिल्कुल तैयार हु और अभिषेक ने सिर्फ 47 गेंदों मे 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपने इस शतक को पूरा ।

इसके अलावा ऋतुराज गाइकवाड़ ने भी अभिषेक के आउट हो जाने के बाद रिंकू सिंह के साथ मिलकर कर टीम इण्डिया के स्कोर की बड़ाते रहे और कभी भी रन रेट नीचे आने ही नहीं दिए ।

गाइकवाड़ ने भी 47 गेंदों का सामना करके 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों की अहम पारी खेली और उनके साथ रिंकू सिंह ने भी सिर्फ 22 गेंदों मे ही 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रनों की एक बहुत ही तेज पारी खेलकर नाबाद रहे और टीम इण्डिया का स्कोर 20 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया ।

दूसरी तरह Zimbabwe की पूरी टीम सिर्फ 134 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और टीम को इण्डिया ने इस मैच को 100 रनों से जीत कर सीरीज मे बराबरी कर ली ।

इस मैच के मैन ऑफ थे मैच रहे अभिषेक शर्मा , उन्होंने अपने करियर की दूसरे t20 मैच मे ही शतक लगा कर इतिहास बनाया ।

Zimbabwe और India का तीसरा t20 मैच

Zimbabwe और India के बीच तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे मे खेला गया जहा इंडियन टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला करते है और इस मैच मे कप्तान गिल का बल्ला चलता है उन्होंने 66 रनों की एक अच्छी पारी खेल कर टीम इण्डिया को 182 रनों के टोटल तक लेके गए और Zimbabwe टीम को 183 रनों का एक ठीक ठाक टोटल दिया ।

Zimbabwe की टीम इस मैच को 23 रनों से हार कर सीरीज मे 1-2 से पीछे हो गई और अब उनके पास अगले मैच मे सीरीज को बराबरी करने का दवाब रहेगा ।

Zimbabwe vs India

इस मैच मे Zimbabwe के किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी से खेल नहीं दिखाया , उनकी तरफ से Dion Myers ने सर्वाधिक 65 रन बनाए और टीम को मैच मे बनाए रखा लेकिन उनको किसी भी साथी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल पाया और टीम को वो जीत के उस पार नहीं कर सके ।

इस तरह से Zimbabwe ने इस मैच को 23 रनों से हार कर सीरीज मे 1 मैच पीछे हो गए।

अगले मैच मे दोनों टीमों की नजर सिर्फ जीत दर्ज करने पर रहेगी । अगला मुकाबला 13 जुलाई को ही हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे मे ही खेला जाएगा अब देखना होगा कौन सी टीम को जीत नसीब होगी ।

यह भी पढे ?

2 thoughts on “Zimbabwe vs India: टीम इण्डिया की होंगी सीरीज पर नजर”

Leave a Comment