Zimbabwe vs India : के बीच खेले जा रहा है पांच मैचों की T20 सीरीज में पहला मैच शनिवार 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया जिसमें जिंबॉब्वे ने भारतीय टीम को 13 रनों से शर्मनाक हार थमाई है।
India की Playing XI
Shubman Gill(c), Abhishek Sharma, Ruturaj Gaikwad, Riyan Parag, Rinku Singh, Dhruv Jurel(w), Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Mukesh Kumar, Khaleel Ahmed
Zimbabwe की Playing XI
Wessly Madhevere, Innocent Kaia, Brian Bennett, Sikandar Raza(c), Dion Myers, Johnathan Campbell, Clive Madande(w), Wellington Masakadza, Luke Jongwe, Blessing Muzarabani, Tendai Chatara,
Zimbabwe vs India के बीच में हो रहे हैं इस मुकाबले में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया , उनका ये फैसला भारत के गेंदबाजों ने सही शबीत भी किया और भारत की शुरुआत शानदार रही ,उन्होंने अपनी पारी के दूसरे ओवर में ही मुकेश कुमार ने इनोसेंट किया को बोर्ड मार दिया और इसी के साथ रवि बिश्नोई और आवेश खान ने मिलकर शुरुआती विकेट झटके ।
वाशिंगटन सुंदर ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 वर्ष में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम की है ,वही रवि बिश्नोई ने चार ओवर में दो मेडन ओवर के साथ 13 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए ।
आवेश खान और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट से संतुष्ट रहना पड़ा ,वहीं खलील अहमद और अभिषेक शर्मा को बिना विकेट के ही संतुष्ट रहना पड़ा, इस तरह पूरी जिंबॉब्वे की टीम 115 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला ।
Indian टीम का लक्ष्य का पीछा
जिंबॉब्वे और इंडिया के बीच पहले मुकाबले में भारतीय टीम 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसे पहले ओवर में अभिषेक शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का झटका लग गया , अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाये ,वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें ऋतुराज गायकवाड सिर्फ 7 रनों का योगदान देकर पवेलियन चल दिए ।
पूरी भारतीय टीम एक-एक करके लड़खड़ाति चली गई , और रिंकू सिंह भी आज इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके भारत की तरफ से उनके कप्तान शुभमन गिल ने हाईएस्ट रन 31 रन अपने नाम किए और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को बड़ी हार से डालने की कोशिश की लेकिन वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की जोड़ी ज्यादा देर क्रीज पर टिक ना सके।
शुभमन गिल ने जिंबॉब्वे के कप्तान सिकंदर राजा को अपना विकेट देकर भारतीय टीम को इस रन चेस में बहुत पीछे छोड़ दिया वाशिंगटन सुंदर ने अंत तक लड़ाई जरूर लड़ी लेकिन उनके द्वारा बनाए गए 27 रन भारतीय टीम को जीत दिलवाने में कामयाब ना हो सके ।
उनके कप्तान सिकंदर राजा ने चार ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया वहीं उनके तेज गेंदबाज चतारा ने भी 3.5 ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देखकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए बाकी के गेंदबाजों को भी एक-एक विकेट से संतुष्टि करनी पड़ी ।
इस तरह जिंबॉब्वे की पूरी टीम भारतीय टीम को सिर्फ 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर देती है और पांच मैचों की T20 सीरीज में पहले मुकाबले को 13 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 कि अहम बढ़त बना चुके है ।
मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड
इस मैच में टीम इंडिया के हार के साथ मैन ऑफ द मैच के अवार्ड जिंबॉब्वे का कप्तान सिकंदर रजा को दिया जाता है ,रजा ने बल्ले के साथ 17 रनों की अहम पारी खेल कर और गेंद के साथ चार ओवर में 25 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम की किए उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।
सिकंदर रजा का कहना है : कि वह इस चीज से बहुत खुश है, उन्होंने कहा कि एक मैच में एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की जरूरत है अभी काम पूरा नहीं हुआ है और ना ही अभी तक पूरी तरीके से सीरीज खत्म हुई है यह भारतीय टीम विश्व चैंपियन टीम है और यह विश्व चैंपियन की तरह खेलते है ।
इसीलिए हमें अगले मैच के लिए एकदम तैयार रहना चाहिए उन्होंने इसके अलावा कहा कि हमें दोनों टीमों के गेंदबाजों को इसका श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की और दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए जान लगा दी, इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारी कैचिंग और ग्राउंड फील्डिंग आज कमाल की रही फिर भी हमें कुछ गलतियों की सुधार करने की गुंजाइश है हम जानते थे कि प्रशंसक हमें प्रोत्साहित करेंगे और हमें ऊर्जा भी देंगे इसीलिए इस जीत का पूरा श्रेय हमारे प्रशंसकों को जाता है जिन्होंने हमारी बहुत मदद की है ।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल
13 रनों के हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमारी फील्डिंग ने हमें आज निराश किया हम मानक के अनुसार नहीं उतरे ,हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने के बारे में बात की थी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ आधे समय में हमने पांच विकेट खो दिए थे अगर मैं अंत तक टिकता तो हमारे लिए सबसे अच्छा होता है मैं जिस तरह से आउट हुआ हूं और बाकी मैच में जिस तरह से खत्म हुआ हूं इसलिए इस समय बहुत निराश हूं हम आगे के मैचों मे बहुत ही अच्छी वापसी करेंगे ।
इस सीरीज का अगला मुकाबला कल 7 जुलाई रविवार को इसी मैदान मे खेला जाएगा ।
2 thoughts on “Zimbabwe vs India: New India की ZIM से शर्मनाक हार”