Women’s Asia Cup 2024: IND-W vs PAK-W भारत की एक और जीत

Women’s Asia Cup 2024: women’s एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई से हो चुकी है । 19 जुलाई को दो मैच खेले गए जिसमें से एक मैच दोपहर को United Arab Emirates Women vs Nepal Women के बीच में खेला गया , जहां पर Nepal Women ने उसे मैच को 6 विकेट से जीत कर इस एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की ।

वही दूसरा मैच Pakistan Women vs India Women के बीच में था जो शाम को 7:00 बजे खेला गया जिसमें India Women ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

Pakistan Women vs India Women

Pakistan Women vs India Women के बीच यह मैच  Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla  श्रीलंका में खेला गया , इस मैच में Pakistan Women टीम ने टॉस जीत कर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया वही भारतीय टीम को गेंदबाजी करने का आमंत्रण दिया गया ।

पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही उनकी ओपनर गुल फिरोजा और मनीबा अली दोनों सस्ते में पूजा वस्त्राकर को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गई, वही आमीन और तुबा हसन के बीच में एक ठीक-ठाक पार्टनर से हुई

आमीन ने 35 गेंदो का सामना करके तीन चौकों की मदद से सिर्फ 25 रन बनाए वहीं, तुबा हसन ने 19 गेंदो का सामना करके तीन चौकों की मदद से 22 रन अपने नाम की है आमीन को रेणुका सिंह ने और तुबा हसन को दीप्ति शर्मा ने आउट करके पाकिस्तान वुमन की कमर तोड़ दी ।

पाकिस्तान की कप्तान निदा दार , वह भी दीप्ति शर्मा के शिकार हो गई ,इकरम जावेद को रेणुका सिंह ने खाता भी नहीं खोलना दिया ।

Women's Asia Cup 2024: IND-W vs PAK-W

लेकिन उनकी फिनिशर फातिमा शाहना ने मात्र 16 गेंदो में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेल कर अपनी टीम को 19.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।

भारत की ठोस शुरुवात

भारतीय टीम 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने शेफाली वर्मा और वॉइस कप्तान स्मृति मंधाना दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की , दोनों के बीच 9.3 ओवर में 85 रनों के पार्टनरशिप हो गई।

इन दोनों की जोड़ी ने इस मैच को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया, इसमें शेफाली वर्मा ने 29 गेंदो का सामना करके 6 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की एक बढ़िया पारी खेली , वही वॉइस कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 गेंदो का सामना करके 9 चौकों की मदद से 45 रनों की एक मैच विनिंग पारी खेल कर आरूप शाह की शिकार हुई ।

इसके बाद हेमलता ने भी 14 रनों का योगदान दिया और पूरी भारतीय टीम 14.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 109 रनों के टारगेट को हासिल करने में कामयाब हो सकी और पाकिस्तान वूमेंस को अपने पहले ही मैच में भारतीय वूमेन के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा।

इस तरह से भारतीय वूमेंस ने अपने पहले ही मैच में जीत हासिल कर ली और 2 पॉइंट लेकर ,प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर विराजमान है वही इस हार के साथ पाकिस्तान वूमेन सबसे निचले पायदान पर आ गई है ।

अभी दोनों टीमों के पास 2 -2 और मुकाबले बाकी है अगर पाकिस्तान टीम को सेमाइफाइनल के लिए जाना है तो उनके बाकी बचे सभी मुकाबलों मे उनको जीत हासिल करनी पड़ेगी जिससे उनका रन रेट भी अच्छा हो जाए और वो टीम सेमाइफाइनल के लिए qualify भी हो जाएंगी ।

शेफाली और मंधाना की साझेदारी

India women की तरफ से अगर किसी भी लक्ष्य को हासिल करना हो तो उनके ऑपनेर पर बहुत कुछ निर्भर करता है हमेशा की तरह ही इस मैच मे भी इण्डिया के ऑपनेरो ने फिर जिम्मा उठाया और शेफाली और मंधाना ने मिल कर एक अच्छी अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम इण्डिया को 109 के इस लक्ष्य को हासिल करने मे टीम का योगदान दिया ।

एक तरफ से शेफाली वर्मा तेज शुरुवात करती है और दूसरी तरफ से मंधाना काफी सधी शुरुवात करती है और इस दोनों के इस तरीके से भारतीय टीम को बहुत ज्यादा फायदा होता है और जब जरूरत होती है दोनों खिलाड़ी तेज खेल कर उस टारगेट को हासिल कर लेती है ।

Women’s Asia Cup 2024

इस मैच मे पाकिस्तान के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छी शुरुवात दी और टीम को मात्र 9.3 ओवरों मे ही 85 रनों पर पहुचा दिया और भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी ।

Pakistan Women के हार के मुख्य कारण

अगर बात की जाए इंडिया वुमन और पाकिस्तान वुमन के इस मैच की तो इस मैच में पाकिस्तान वूमेन करारी शिकस्त खाई है अगर उनके हार के कारण की बात की जाए ।

तो इस हार की जिम्मेदार उनके बल्लेबाज हैं क्योंकि उन्होंने खराब बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कम स्कोर तक पहुंचा सकी ,अगर इस ग्राउंड पर 150 प्लस स्कोर होता तो उनके जीतने के चांस थोड़े बढ़ जाते हैं लेकिन उनकी कोई भी बल्लेबाज टिककर खेलने में नाकाम रही इसका नतीजा उन्होंने सिर्फ 108 रनों का मामूली स्कोर बनाया।

जिस स्कोर को इण्डिया वूमेंस ने सिर्फ 14.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया और एशिया कप के अपने पहले ही मुकाबले मे बड़ी जीत हासिल कर लिया ।

भारतीय गेंदबाजों की बढ़िया गेंदबाजी

अगर बात की जाए इंडिया और पाकिस्तान वूमेन क्रिकेट की तो इस मैच में इंडिया वूमेंस के गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए रन भी नहीं दिए और निरंतर विकेट लेते रहे ।

उनकी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर के 2 बड़े विकेट अपने नाम किया वहीं ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम की है ।

अगर बात की जाए उनके स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा और श्रेयान्का पाटिल की तो दोनों ने मिलकर 7.2 ओवरों में 34 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए ।

जिसमें से चार ओवर मे 20 रन देकर तीन विकेट दीप्ति शर्मा के नाम रहे ,वही 3.2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट श्रेयान्का पाटिल के नाम रहे ।

इन सभी गेंदबाजों की जुगलबंदी ने पाकिस्तान वूमेंस को सही से खेलने नहीं दिया और विवस कर दिया, गलत शॉर्ट खेलने पर जिसका नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान वुमन की पूरी टीम सिर्फ और सिर्फ 108 रनों तक ही पहुंच पाए ।

जिस लक्ष्य को इंडियन वुमन टीम ने 15 ओवर में ही तीन विकटों के नुकसान पर हासिल कर लिया ।

इंडिया वूमेन का अगला मैच 21 जुलाई को दोपहर के 2:00 बजे से यूएई के खिलाफ होगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने ब्लॉक के माध्यम से देते रहेंगे।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

1 thought on “Women’s Asia Cup 2024: IND-W vs PAK-W भारत की एक और जीत”

Leave a Comment