West Indies vs South Africa 1st Test: Bavuma की कप्तानी पारी ने SA को बचाया

West Indies vs South Africa 1st Test: West Indies vs South Africa 1st के पहले टेस्ट मैच मे साउथ अफ्रीका को उनके कप्तान बवूमा ने बचाया और अपनी पारी के दम पर टीम को अच्छी पोजीशन मे लेके गए ।

WI Playing 11 :
Kraigg Brathwaite (c), Mikyle Louis, Keacy Carty, Alick Athanaze, Kavem Hodge, Jason Holder, Joshua Da Silva (wk), Kemar Roach, Jayden Seales, Gudakesh Motie, Jomel Warrican

SA Playing 11 :
Aiden Markram, Tony de Zorzi, Tristan Stubbs, Temba Bavuma (c), David Bedingham, Ryan Rickelton, Kyle Verreynne (wk), Wiaan Mulder, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi

इस वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे पहले टेस्ट मैच मे जब साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी तो उनका फैसला एकदम सही था लेकिन वेस्टइंडीज के इरादे कुछ और ही थे उन्होंने मार्करम को जल्दी आउट करके साउथ अफ्रीका जो बैकफुट पर लाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके क्योंकि Tony de Zorzi (78) ने एक बहुत ही शानदार पारी खेल कर टीम को मुस्किल हालत से बाहर निकाला ।

उसके बाद कप्तान बवूमा ने एक कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जिम्मेदारी खुद उठाई और Tony de Zorzi के साथ मिलकर टीम को 200 के पार लेके गए । उन्होंने अपनी इस पारी मे 86 रनों का योगदान दिया और वो Jayden Seales का शिकार बने ।

West Indies vs South Africa 1st Test
West Indies vs South Africa 1st Test: Bavuma की कप्तानी पारी ने SA को बचाया

कप्तान के आउट हो जाने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम बिखर सा गई और उन्होंने अपने 3 विकेट बहुत ही जल्दी गवा दिए थे लेकिन Kyle Verreynne और Wiaan Mulder के दम पर टीम ने 300 का आकड़ा पार कर लिया है और अब साउथ अफ्रीका की टीम बहुत ही मजबूत स्थिति मे नजर आ रही है ।

अगर बात की जाए वेस्टइंडीज की तो उन्होंने मार्करम को आउट करने के बाद भी विकेट लेने मे कामयाब नहीं रहे और साउथ अफ्रीका को रन बनने से नहीं रोक सके ।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज Jomel Warrican और Jayden Seales, Kemar Roach रहे । जहा Jomel Warrican ने 4 विकेट अपने नाम किए वही Jayden Seales ने 3 और Kemar Roach को 2 विकेट मिले और इस तरह से पहले टेस्ट मे दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने सभी विकेट खो कर 357 रन बोर्ड पर लगा दिए थे ।

साउथ अफ्रीका को यहा तक पहुचने मे mulder का बहुत बड़ा योगदान रहा और उन्होंने 41 नाबाद रन बनाए और टीम को यहा तक पहुचाय ।

अब जरूरत है वेस्टइंडीज को एक अच्छी सुरुवात की लेकिन ऐसा हो नहीं सका और साउथ अफ्रीका ने उनको अच्छी सुरुवात करने नहीं दी और महाराज ने Mikyle Louis को आउट करके वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया ।

West Indies vs South Africa 1st Test: Bavuma की कप्तानी पारी ने SA को बचाया

उसके बाद केशव महाराज ने वेस्टइंडीज को सही से ऊबरने नहीं दिया और अभी तक वेस्टइंडीज 145 रनों पर 4 अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गवा चुकी है और वो अब गहरे संकट मे है । अब अगर वेस्टइंडीज को इस संकट से निकालना है तो किसी 2 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को संभालना होगा ।

अब देखना होगा की क्या वेस्टइंडीज अपने पहले टेस्ट मे वापसी कर पाएगी या नहीं ?

@CrickDecode

यह भी पढे ?

Leave a Comment