Tom Latham बनेंगे न्यूजीलैंड के नए कप्तान ,हाल ही में t20 विश्व कप 2024 खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया इसी के साथ उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी लेने से मना कर दिया ।
विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के लिए यह बहुत बड़ी सरदर्दी है कि उन्हें अपना कप्तान कौन नियुक्त करना इस रेस में टॉम लेथम सबसे आगे चल रहे हैं । टॉम लेथम अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 44 वनडे मैचों में कप्तानी की हुई है और वह है सुलझे हुए व्यक्ति और लीडर है।
टॉम लेथम अभी 32 वर्षीय हैं जिन्होंने 2023 के क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में कप्तानी की है और टीम को सबसे पहले सर्वोपरि रखा है विलियमसन के रिटायरमेंट होने के बाद पूरी संभावना है कि टॉम लेथम को न्यूजीलैंड टीम का कार्यभार संभालने का मौका दिया जाए ।
टॉम लेथम ने बुधवार को 17 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा की उनके लिए बहुत सम्मान की बात होगी अगर न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट उनको अपने देश की कप्तानी करने का सौभाग्य देती है उन्होंने हमेशा टीम को सर्वश्रेष्ठ रखने की कोशिश की है और उन्हें यकीन है कि वह जो टीम के दृष्टिकोण से चाहते हैं वह निश्चित होगा ।
Tom Latham ही क्यों ?
Tom Latham ने इससे पहले भी केन विलियम्सन की अनुपास्थि मे न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर चुके है और वो एक बहुत ही बढ़िया लीडर बनकर उभरे थे ।
न्यूजीलैंड टीम के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं मौजूद है जो बहुत लंबे टाइम से खेल रहा हो तो इससे भी टॉम लेथम की तरफ उनको जाना चाहिए क्योंकि टिम सऊदी के बाद टॉम लेथम ही सबसे ज्यादा मझे हुए खिलाड़ी नजर आ रहे है । साथ ही हम उस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त करना चाहते है जो playing 11 का हिस्सा रहे और उस हिसाब से देखा जाए तो लेथम टीम के विकेट कीपर है और बाय हाथ के बल्लेबाज जो ओपन भी कर सकते है और मिडिल ऑर्डर मे भी खेलने के लायक है ।
इस हिसाब से तो पक्के 11 का हिस्सा रहने वाले है और बहुत सही से उनको अनुभव भी हो चुका है तो देखा जाए तो टॉम लेथम न्यूजीलैंड टीम के हिसाब से कप्तानी के लिए बेस्ट चॉइस दिख रहे है ।
Tom Latham के अलावा कौन ?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड टॉम लेथम के अलावा और किस खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौप सकता है उस खिलाड़ी का नाम है टीम सऊदी ।
टिम सऊदी न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और साथ मे वो टेस्ट टीम के कप्तान भी है और 3 नो फॉर्मैट खेलते भी है । टिम सऊदी ने इससे पहले केन विलियम्सन की अनुपास्थित मे कई बार टीम की कप्तानी भी की है और उनका रिकार्ड भी अच्छा है और वो गेम को चलाना भी जानते है । इस हिसाब से टॉम लेथम के बाद टिम सऊदी भी न्यूजीलैंड की कप्तानी के लिए बढ़िया विकल्प दिख रहे है ।
न्यूजीलैंड के कोच Gary Stead
न्यूजीलैंड के कोच Gary Stead ने इस बात का खुलासा किया है कि अभी तक टीम प्रबंधन अपने अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचा है और वह अभी भी उस निर्णय के इंतजार में है हालांकि टॉम लेथम कप्तान बनने की उस सूची में निश्चित रूप से सबसे ऊपर हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुस्टी नहीं की जा सकती ,कि वह कप्तान के रूप में चयनित किए जाएंगे या नहीं । लेकिन हां वह निश्चित रूप से कैसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में यह सोचा जाता है कि अगर उनको कोई जिम्मेदारी दी जाएगी तो वह उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की क्षमता रखते हैं ।
अब यह देखना होगा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड वनडे और T20 में एक ही कप्तान रखना चाहेगी या फिर वनडे और T20 में दो अलग-अलग कप्तान होंगे क्योंकि टॉम लेथम T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं है ,इसी वजह से संभावना यह है की टीम को दो नए-नए कप्तानों की जरूरत है हालांकि न्यूजीलैंड के रेड बॉल फॉर्मेट के कप्तान टीम सऊदी तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और वह टॉम लेथम के बाद सबसे ज्यादा कप्तानी करने के दावेदार हैं ।
आगे Gary Stead ने कहा की महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी खिलाड़ी कप्तान के पद पर रहेगा उसे 2 से 3 साल तक बनाए रखना चाहेंगे, क्योंकि अगला विश्व कप तक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहेगा कि उन्हें कप्तान को चेंज करना पड़े ।
खिलाड़ियों ने क्यों मना किया सेंट्रल कान्ट्रैक्ट
न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने जब से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस ले लिया है उस समय से न्यूजीलैंड टीम को काफी झटका लगा है । उनके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दुनिया भर की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने का फैसला करते हैं ।
वही विश्व कप में निराशाजन प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान केन विलियमसन ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया हालांकि अगले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका में होने वाली SA 20 के साथ सभी खिलाड़ियों ने असाइनमेंट किया ।
केन विलियमसन के तीनों फॉर्मैट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सर्व करने की उम्मीद है, टॉम लेथम को लगता है कि इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट की स्थिति थोड़ी अलग है और यह निश्चित रूप से सत्य भी है।
इन सभी लोगों के आने से क्रिकेट बोर्ड में या फिर क्रिकेट के दैनिक खेल में बदलाव आ रहा है ,लचीली अनुबंध प्रणाली शुरू होने से अच्छी तरह से कम कर रही है लेकिन T20 क्रिकेट लीग की बढ़ती संख्या और क्रिकेट के बदलते परिचय को देखते हुए यह एक ऐसी चीज है जिस पर बोर्ड और खिलाड़ियों के संग की समीक्षा करने की आवश्यकता है ।
हमने पिछले कई सालों में यह देखा है कि कई बार हमारे पास सीनियर खिलाड़ी नहीं होते हैं इससे मुझे सीनियर खिलाड़ी के तौर पर आगे करके टीम के कमान संभालने का मौका दिया जाता है लेकिन साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिलता है जिन्हें अतीत में अलग-अलग कप्तानी करने की भूमिकाओं में आने दिया जाता है।
जब आप केन विलियमसन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ियों को मिस करते हैं तो यह कभी भी किसी भी क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छा नहीं हो सकता लेकिन अब मौका है कि हमें और साथी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का इस वर्ष अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के लिए आएगी और इसके बाद इंग्लैंड ,श्रीलंका और पाकिस्तान टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों ओरों से अलग-अलग देश का दौरा करेंगे ।
ICC टूर्नामेंट में चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है वह चाहते हैं कि उनके पास सभी खिलाड़ी मौजूद हो जब भी मौका मिले उन्हें टीम में शामिल कर पाए और उन्हें पूरा भरोसा है कि यह टूर्नामेंट उनके लिए शानदार रहेगा क्योंकि वह काफी चीजों को सतर्कता से कर रहे हैं ।
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- David Warner हुए चॅम्पियन ट्रॉफी 2025 से बाहर
- IND vs ZIM: गिल और जायसवाल ने बनाया एक और रिकार्ड । IND vs ZIM 4th T20
- Zimbabwe vs India: टीम इण्डिया की होंगी सीरीज पर नजर
- Zimbabwe vs India: New India की ZIM से शर्मनाक हार
6 thoughts on “Tom Latham बनेंगे New Zealand के नए कप्तान”