Sri Lanka vs India 1st ODI: SL कप्तान ने किया इण्डिया को परास्त

Sri Lanka vs India 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच में पहला वनडे मुकाबला जो कल 2 अगस्त को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया उस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हैं ।

उनकी टीम हमेशा की तरह लड़खड़ा जाती है , पाथुम निसंका (56) को छोड़कर ऊपर के किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए , पाथुम निसंका ने अपनी पारी को संभालते हुए टीम को बहुत अच्छी सिचुएशन में रखा इसके अलावा यंग दुनिथ वेल्लालगे (67) ने एक अच्छी पारी खेल कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में बहुत मदद की ।

श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर खेल कर 230 रनों तक ही पहुंच सकी और टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया ।

अगर बात की जाए गेंदबाजी की तो सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया और आज अर्शदीप ,अक्षर पटेल ने मिलकर दो-दो विकेट चटकाये है इसके अलावा शिवम दुबे, कुलदीप यादव ,वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया ।

भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत 

अगर बात करें इंडिया और श्रीलंका के इस मुकाबले की तो भारतीय टीम की एक बार फिर बहुत अच्छी शुरुआत की ,इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत अच्छी शुरुआत करते हुए पावर प्ले में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था और खुद की हाफ सेंचुरी भी पूरी की ।

रोहित शर्मा ने शुभमंन गिल के साथ मिलकर 75 रनों की साझेदारी की इसके बाद शुभमन गिल के विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा भी 58 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो जाते हैं ,आज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे वाशिंगटन सुंदर ने भी बहुत खास प्रदर्शन नहीं किया मात्र एक चौका ही लगा सके ।

Sri Lanka vs India 1st ODI
Sri Lanka vs India 1st ODI

इसके अलावा विराट कोहली और श्रेयस के बीच में एक अच्छी साझेदारी हुई थी जो लगभग 50 रनों की थी लेकिन विराट कोहली के आउट होते ही यह साझेदारी भी टूटी और टीम डगमगा गई , केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मिलकर टीम को जिताने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी यह मुकाबला टाई रहा।

इन 3 मैचों की श्रृंखला में अब दो मैच शेष हैं और जो यह दोनों मैचों मे जीत जाएगा यह सीरीज उसकी होगी ।

अगर बात करें गेंदबाजी की तो श्रीलंका की टीम ने गेंदबाजी बहुत अच्छी की है आशिता फर्नांडो ने अय्यर को आउट किया जो बहुत लाजवाब था इसके अलावा दुनिथ वेल्लालगे ने दो विकेट अपने नाम किया ,अकीला धनंजय ने एक विकेट और हसरंगा के साथ-साथ चरिथ असलंका ने भी तीन-तीन विकेट अपने नाम कीये । इस तरह से पूरी भारतीय टीम भी 230 रनों तक ही पहुंच पाई और इस मुकाबले को टाई करा दिया ।

श्रीलंका के कप्तान चरित्र असलंका का लाजवाब प्रदर्शन

अगर बात करें इंडिया और श्रीलंका के बीच में हो रहे पहले ODI मैच की तो वहां पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने सबका दिल जीत लिया और उन्होंने कप्तानी प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को मैच टाई कराने में बहुत बड़ा योगदान निभाया ।

बैटिंग करते हुए चरिथ असलंका ने सिर्फ 14 रन बनाए लेकिन जब वो गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने 8.5 ओवरों में सिर्फ 30 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम की है । जिसमें से शिवम दुबे का विकेट सबसे बड़ा था उस विकेट के दम पर ही टीम इस मुकाबले कोटाई करने में कामयाब रही और अब वह श्रृंखला में भी जीवित है ।

Sri Lanka vs India 1st ODI: मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड

अगर बात किया जाए इस मैच की तो श्रीलंका की तरफ से मैन ऑफ द मैच अवार्ड जिसको दिया गया है वह है दुनिथ वेल्लालगे । उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बहुत ही खराब सिचुएशन से बाहर निकाल कर एक सम्मानजनक स्कोर पहुंचने में मदद की थी।

उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों का सामना करके 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 230 रनों तक ले गए और वही जब वह गेंदबाजी करने आए उस समय 9 ओवरों में एक मेडन के साथ मात्र 39 रन देकर के दो बड़े विकेट अपने नाम किया। जिसमें से रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट शामिल था।

उनके इसी प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया और आने वाले आगे सभी मुकाबलों मे भारतीय टीम को इनसे और हसारंगा से बच कर रहना होगा ये अपने दम पर कभी भी मैच का रुख पलट सकते है ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

4 thoughts on “Sri Lanka vs India 1st ODI: SL कप्तान ने किया इण्डिया को परास्त”

Leave a Comment