South Africa Women vs India Women 1st T20

South Africa Women ने पहले T20 मैच मे India Women को 12 रनों से परास्त किया :

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे विमेंस क्रिकेट मैच के पहले T20 मैच में साउथ अफ्रीकन वूमेंस ने भारतीय वूमेंस को 12 रन से पछाड़कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था इस मैच में भारतीय वूमेंस को साउथ अफ्रीकन वूमेंस ने 12 रनों से हरा कर सीरीज मे बढ़त बना ली है । जहां टॉस जीत कर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

India Women Team Playing 11

शेफाली वर्मा , स्मृति मंधाना , दयालन हेमलता , जेमिमा रोड्रिग्स , हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा , पूजा वस्त्रकार , राधा यादव , आशा शोभना , रेणुका ठाकुर सिंह

South Africa Women Team Playing 11


लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स , मारिज़ैन काप्प , एनेके बॉश , क्लो ट्रायोन , नादिन डी क्लार्क , एनेरी डर्कसेन , एलिज़-मारी मार्क्स , सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), अयाबोंगा खाका , नॉनकुलुलेको म्लाबा

South Africa Women की शुरुआत बहुत अच्छी रही उनकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और तज़मीन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 50 रनों के साझेदारी ,उसके बाद गेंदबाजी करने आई राधा यादव ने उनके कप्तान को आउट करके साझेदारी को तोड़ा , लेकिन south अफ्रीका ने भारत को ज्यादा देर चैन की सास लेनी नहीं दी , क्योंकि साउथ अफ्रीका वूमेन’एस टीम की बेस्ट ऑलराउंडर मैरिज़ान कप्प ने तज़मीन ब्रिट्स के साथ मिलकर एक बहुत ही बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रही थी ।

दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई जिसकी मदद से साउथ अफ्रीकन टीम 20 ओवर खेल कर 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन तक पहुंच गई, जिसमें लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 22 गेंद का सामना करके तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रनों की एक अच्छी पारी खेली , वहीं उनके साथी तज़मीन ब्रिट्स ने 56 गेंद का सामना करके 10 चौक और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की लाजवाब पारी खेल कर टीम को इतने बड़े टोटल तक ले कर गई ।

South Africa Women vs India Women 1st T20
South Africa Women vs India Women 1st T20

अगर बात की जाए उनकी ऑलराउंडर मैरिज़ान कप्प की तो उन्होंने भी 33 गेंद का सामना करते हुए आठ चौको और एक छक्के के मदद से 57 रनों की एक बहुत ही तेज पारी खेल कर अपनी टीम को 189 रन के विशाल टारगेट तक पहुंचा दिया ।

भारतीय गेंदबाज एक-एक विकेट लेने के लिए परेशान दिखे , वहीं भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकर में चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और राधा यादव ने चार ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए , बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहा इस तरह साउथ अफ्रीका वूमेंस ने तीन मैचों की सीरीज के पहले T20 मुकाबले में एक बहुत बड़े टारगेट को भारतीय वूमेन’एस टीम के सामने रखा जिसे चेंस कर पाना इतना आसान नहीं था।

India Women टीम की बल्लेबाजी 

अब टारगेट का पीछा करने आई भारतीय वूमेंस टीम के दोनों सलामी ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रनों का योगदान किया वहीं शेफाली वर्मा ने अपना विकेट अयाबोंगा खाका को दे दिया , लेकिन दूसरे छोर पर उप कप्तान स्मृति मंधाना डटी रही और उन्होंने 30 गेंदो में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रनों को एक ठीक-ठाक पारी खेल कर अपना विकेट गवा दिया ।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स दोनों ने मिलकर एक अच्छी पार्टनरशिप निभाते हुए टीम को गेम में बनाए रखा जहां हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर , नॉनकुलुलेको म्लाबा की शिकार बनी वहीं जेमिमा रोड्रिग्स अंत तक नॉट आउट रहते हुए 30 गेंदो का सामना करके 7 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की एक लाजवाब पारी खेली ।

South Africa Women vs India Women 1st T20: video credit to BCCI Instagram handle

लेकिन टीम को अंत में जीत नहीं दिलवा सकी इस तरह भारतीय टीम टोटल 177 रनों तक ही पहुंच सकी और उनको साउथ अफ्रीका वूमेन’एस टीम के हाथों 12 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा ।

प्लेयर ऑफ द मैच:

साउथ अफ्रीकन वूमेंस टीम की तरफ से तज़मीन ब्रिट्स को उनके बढ़िया प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड से नवाजा गया।

तज़मीन ब्रिट्स ने अपने पहले मुकाबले मे 56 गेंदों का सामना करके 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रनों के एक बेहतरीन पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने मे बहुत बड़ा अहम किरदार निभाया है ।

उनकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने यह बताया की तीन मैचों की सीरीज में जब आपको पहले मैच मे जीत मिल जाती है तो आप सीरीज जीतने के लिए प्रबल दावेदार माने जाते हैं ।

लॉरा वोल्वार्ड्ट ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में आकर ,भारत के खिलाफ खेलना बहुत अच्छा लगता है हालांकि वह टेस्ट मैच हार गई थी लेकिन उन्होंने रोमांचक टक्कर दी थी और उनका कहना है क्रिकेट एक मजेदार खेल है और उनका अपना इंटेंट और अपनी टीम का साथ में खेलना बहुत अच्छा लगता है ।

हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा 

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने कुल मिलाकर अच्छा क्रिकेट नहीं खेला मैदान में बहुत सारे मौके गवाये , उन्होंने ये भी कहा की बीच केओवर में बहुत ज्यादा डॉट गेंद खेली जो उनके हित मे नहीं रहा , लेकिन उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की बस उसी तरह से आगे बढ़ते रहना था उनका मानना है कि ज्यादा डॉट बॉल खेलने के कारण वह इस रन चेस को सफल नहीं बना पाए ।

जीत के बाद साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर मैरिज़ान कप्प में क्या कहा 

मैरिज़ान कप्प ने कहा की उन्हें जितना समय चाहिए था उससे ज्यादा समय लगा ,विश्व कप में प्रवेश करते हुए यह एक अच्छी जीत है हम सकारात्मक होने की बात कर रहे हैं हम नेट्स मे भी इसी तरह के खेलते हैं ।

लेकिन किसी कारण से हम मैच में इसे दोहराने में सक्षम नहीं हुए थे वह बहुत खुश है कि आज वो अंजाम तक ले जा पाएंगे अपनी चोट के बारे में भी बताया कि उनकी पीठ की चोट अब ठीक है और वह गेंदबाजी करने के करीब है बाकी यह उनकी बहुत शानदार पारी है वह बिटस् के साथ शुरुआत में संघर्ष कर रही थी लेकिन फिर उन्होंने गति पकड़ी और टीम को एक विशाल टोटल की तरफ ले गई ।

इस पहले मुकाबले मे जहा साउथ अफ्रीका को जीत मिल वही भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन जल्द ही हमारी महिला टीम वापसी करेगी और जीत के साथ सीरीज मे बराबरी कर लेंगी ।

दूसरा t20 मुकाबला 7 जुलाई दिन रविवार को चेन्नई के इसी मैदान मे खेला जाएगा ।

यह भी पढे ?

2 thoughts on “South Africa Women vs India Women 1st T20”

Leave a Comment