Gautam Gambhir Press Conference: क्या बताया प्रेस कॉन्फ्रेंस मे , टीम इण्डिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इण्डिया के मुख्य सिलेक्टर चेयरमैन अजित अगरकर ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे भारत के कुछ खिलाड़ियों और खुद के आने वाले मैचों के बारे मे बताया और यह भी बताया की हम लोग टीम को कौन सी दिशा मे ले जाना चाहते है और भारतीय टीम का भविष्य क्या होने वाला है ।
SL vs IND
SL vs IND के बीच मे 27 जुलाई से 3 t20 मैच और उसके बाद 3 एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे जिसके लिए आज टीम इण्डिया श्री लंका के लिए रवाना हो चुकी है ।
इस टीम इण्डिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर जी का ये पहला हेड कोच के तौर पर दौरा है और वो इस दौरे को यादगार बनना चाहते है और वो किसी भी कीमत पर इस दौरे मे सभी खिलाड़ियों को अच्छा करते हुए देखना चाहते है ।
श्री लंका सीरीज मे 2 टीमों का ऐलान हो चुका है जिसमे से t20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है और वही एक दिवसीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही है ।
क्या Rohit,Kohli खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसी एक पत्रकार ने यह सवाल पूछा कि रोहित और कोहली के लिए आगे का क्या प्लान है , इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ-साफ जवाब दिया कि कोहली और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी और उन्होंने अपने देश के लिए 15 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं उनके योगदान की बात की जाए तो वह अविश्वसनीय है।
लेकिन अभी फिलहाल वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाली और वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हैं अभी उनके अंदर बहुत खेल बाकी है अगर दोनों लोग फिट रहते हैं और टीम के साथ कंटिन्यू करते हैं तो फिर उनको 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के तहत कंसीडर किया जाएगा और उन्हें खेलने का मौका दिया जाएगा।
हार्दिक को कप्तानी से क्यों हटाया
एक पत्रकार ने इस पर भी सवाल किया की हार्दिक पाण्ड्या को t20 की कप्तानी से क्यों हटाया गया और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को क्यों कप्तानी दी गई ।
गौतम गंभीर ने इस पर भी जवाब देते हुए कहा की हार्दिक की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल रहते है कि हार्दिक फिट होंगे या नहीं और वो किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी नहीं देना चाहते हो जो बहुत ज्यादा फिटनेस के कारण मैच न खेल सके और बार बार उन्हे नया कप्तान बनाना पड़े ।
यही मुख्य कारण है जिसकी वजह से सूर्य कुमार यादव को कप्तानी दी गई और हार्दिक को कप्तान नहीं बनाया गया । गंभीर का मानना है सूर्यकुमार यादव हार्दिक की अपेक्षा ज्यादा फिट है और टीम के साथ लंबे समय तक खेल सकते है जिसके लिए उन्हे कप्तानी दी गई है ।
इसके अलावा गंभीर ने हार्दिक को लेके एक बात और बताई है की हार्दिक पाण्ड्या उनके और उनकी टीम के लिए बहुत ही important खिलाड़ी है और उनकी टीम मे बहुत ज्यादा जरूरत है ,चाहे एक दिवसीय मैच हो या फिर t20 मैच हो हार्दिक इस टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी है और रहेंगे ।
रविंद्र जडेजा को क्यों किया ड्रॉप
गंभीर ने यह बताया गया कि रविंद्र जडेजा को टीम ने वनडे सीरीज में क्यों ड्रॉप कर दिया तो इसका जवाब गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने दिया कि रविंद्र जडेजा को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया ।
क्योंकि आगे अगले 5-6 महीना में 10 से 12 टेस्ट खेले जाएंगे इसके लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है और उसके लिए आपको ब्रेक मिलना बहुत जरूरी इसीलिए रविंद्र जडेजा को प्रेजेंट टाइम में श्रीलंका सीरीज से ड्रॉप नहीं बल्कि आराम दिया गया और उनके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है ।
Gautam Gambhir ने की Virat Kohli की तारीफ
गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जन्म कर तारीफ की और उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको पूरी दुनिया बहुत पसंद करती है और वह विश्व स्तरीय एथलीट है और वह विश्व के क्लास खिलाड़ी हैं ।
मैंने हमेशा यही कहा कि खिलाड़ी के तौर पर हम ,विराट कोहली का सम्मान बहुत ज्यादा करते है और वह सम्मान के हकदार भी हैं उम्मीद है कि हम दोनों मिलकर एक साथ बहुत अच्छा काम करेंगे । गौतम गंभीर ने साफ-साफ बोला है कि उन्हें विराट कोहली के साथ कोई दिक्कत नहीं है और उनके रिलेशन विराट कोहली के साथ बहुत अच्छे है , दोनों लोग अपनी टीम को जिताने की कोशिश कराते हैं और 140 करोड़ भारतीयों को प्राउड फील कराने की कोशिश है ।
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- England vs West Indies: Harry Brook और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी
- IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले
- Tom Latham बनेंगे New Zealand के नए कप्तान
- David Warner हुए चॅम्पियन ट्रॉफी 2025 से बाहर
- IND vs ZIM: गिल और जायसवाल ने बनाया एक और रिकार्ड । IND vs ZIM 4th T20