SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?

SL vs IND 1st T20: इण्डिया और श्रीलंका के बीच मे खेली जा रही 3 t20 मैचों की सीरीज के पहले मैच मे श्रीलंका ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला करते है और टीम इण्डिया को बल्लेबाजी करने का मौका दिया ।

भारत के सलामी जोड़ी यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 6 ओवरो में ही 74 रन की साझेदारी कर दी , इस साझेदारी से श्रीलंका बैक फुट पर चली गई और उनके गेंदबाज सही से गेंदबाजी करने से कतराने लगे ।

जायसवाल ने 21 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाये, वही शुभमन गिल ने 16 गेंदो में छह चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये ।

इन दोनों के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी कर रहे हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरी श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर धोया , सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदो का सामना करते हुए 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेल कर अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचने में मदद की , वही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुरुआत में समय लेते हुए उसके बाद 33 गेंदो का सामना करके 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 49 रनों की जुझारू पारी खेलकर अपनी टीम को यहां तक पहुंचने में सहयोग किया ।

अगर बात किया जाए गेंदबाजी की तो श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज मथीसा पथिराना उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर चार बड़े विकेट अपने नाम की है उनके इस कम बैक के कारण श्रीलंका ने भारत को 213 रनों पर रोक पाए, नहीं तो शायद भारतीय टीम 250 रनों के इर्द-गिर नजर आने वाली थी।

SL vs IND 1st T20:
SL vs IND 1st T20:

मथीसा पथिराना के अलावा हसारंग ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की उनको एक विकेट मिला इस तरह से श्रीलंका ने टीम इण्डिया को पहली पारी 213 रन पर रोकने मे कामयाब हो सके ।

SL vs IND: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले मैच में कप्तानी करते हुए श्रीलंका दौरे पर एक कप्तानी पारी खेली ,उन्होंने नंबर तीन की पोजीशन को फिक्स कर दिया वहां पर उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक से बढ़कर एक अच्छे शॉट लगाए उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए ।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी मे कुल 26 गेंदो का सामना करके 58 रनों की तेज तर्रार पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम 213 रनों के इस टोटल तक पहुच सकी और श्रीलंका टीम को दवाब मे डाल सकी ।

सूर्यकुमार यादव को उनकी इस पारी के लिए man of the match के अवॉर्ड से समाननित किया गया और उनकी पारी के साथ साथ उनकी कप्तानी की भी बाते होने लगी , सूर्या ने आज एक अच्छी कप्तानी का मुजायरा पेश किया और उन्होंने ये भी दिखाया की टीम को लेकर वो चलने के लिए बिल्कुल सही person है ।

मथीसा पथिराना ने कराई श्रीलंका की वापसी

इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले T20 मैच में अगर बात की जाए श्रीलंकाई टीम की तो एक समय पर भारतीय टीम बहुत बड़ा स्कोर बनाने के लिए बढ़ रही थी लेकिन डेथ बॉलर स्पेशलिस्ट पथिराना ने अपनी टीम के वापसी कराते हुए अपने दूसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव को आउट किया और उसके बाद हार्दिक पांड्या ,ऋषभ पंत और रियान पराग का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी कर दी ।

पथिराना ने इस पारी में चार ओवरों में 40 रन देकर के चार बड़े विकेट अपने नाम किए , उनके इस प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका की टीम , टीम इंडिया को 213 रनों पर रोकने में कामयाब रही अगर पथिराना ने यह गेंदबाजी नहीं की होती है तो टीम इंडिया का स्कोर 240 के आस पास हो सकता था ।

श्रीलंका की टीम की अच्छी शुरुआत

श्रीलंका वर्सेस इंडिया के बीच पहले T20 मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने 213 रन बनाए वहीं श्रीलंका की टीम की बहुत अच्छी शुरुआत रही , उन्होंने पहले विकेट के लिए 84 रन बनाएं उनके दोनों ओपनर पाथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने एक बढ़िया शुरुवात दी और अपनी टीम को जीत की तरफ लेके जा रहे थे ।

लेकिन गेंदबाजी करने आए अर्शदीप ने कुसल मेंडिस को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा , कुशल मेंडिस ने 27 गेंदो में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 45 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हो गए ।

मेडिस के आउट होते ही श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ और सिर्फ पाथुम निसंका पर टिकी हुई थी और जैसे ही निसंका का विकेट गिरा , फिर कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और पूरी टीम 170 रनों पर ही ऑल आउट हो गई ।

पाथुम निसंका ने इस पारी मे 48 गेंदों का सामना करके 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली , लेकिन उनके आउट होते ही पूरी श्रीलंका टीम खेल से बाहर हो गई ।

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे रियान पराग , रियान पराग ने सिर्फ 1.2 ओवर करवाते हुए 5 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया ,उनके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले वही मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट से संतुष्टि करनी पड़ी ।

इस मैच को टीम इण्डिया ने 43 रनों से जीत कर 3 मैचों की सीरीज मे टीम इण्डिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है और अब 28 जुलाई को पता चलेगा की श्रीलंका टीम इस सीरीज मे बराबरी कर पाएगी या नहीं ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

3 thoughts on “SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?”

Leave a Comment