Best Replacement of Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja 

दोस्तों 2024 का T20 वर्ल्ड कप हो चुका है और भारत उस वर्ल्ड कप का चैंपियन बन चुका है ,चैंपियन बनने की जितनी खुशी थी उतनी खुशी शायद बहुत देर तक टिकी नहीं क्योंकि हमारे टीम के तीन लेजेंड एक साथ रिटायरमेंट का अनाउंसमेंट कर देते हैं हम बात कर रहे हैं Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja  जैसे खिलाड़ियों की जिन्होंने लगभग 15 साल से अपना योगदान टीम के लिए देते आ रहे हैं 

आज हम लोग बात करने वाले हैं कि ऐसे वह कौन से खिलाड़ी हैं जो Rohit Sharma, Virat Kohli & Ravindra Jadeja को रिप्लेस कर सकते हैं या उनके जैसा टीम को लंबे समय तक संभाल सकते हैं बहुत खिलाड़ियों की लिस्ट है लेकिन आज हम लोग बात करने वाले हैं कुछ खास खिलाड़ियों की तो चलिए देखते हैं ।

Rohit Sharma का करियर

Rohit Sharma ने 2007 में अपने T20 करियर की शुरुआत की थी तब से लेकर आज तक 17 सालों से वह लगातार T20 इंटरनेशनल भारत के लिए खेलते हुए आ रहे हैं उन्होंने अभी तक कुल 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 31.34 का है और बात करें अगर उनके स्ट्राइक रेट की तो उनका स्ट्राइक रेट 140.89 का है ।

उन्होंने अपने इस करियर में 32 हाफ सेन्चरी और पांच शतक लगा रखे हैं अभी हाल ही में उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है अंत में उन्होंने जिस प्रकार से कप्तानी की है उससे उन्होंने अपनी कप्तानी में 50वीं जीत हासिल करके एक वर्ल्ड कप अपने नाम किया है 

Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja
Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja

रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज जो अपने दम पर किसी भी अपोजिशन टीम को अकेले परास्त करने की क्षमता रखते हैं उन्होंने अपने पूरे करियर में यह बार-बार करके दिखाया है उनकी सबसे मजेदार और धुआंधार पारी हमें याद आती है वह है श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी की थी ।

अब बात करेंगे उनके रिप्लेसमेंट की दोस्तों उनकी रिप्लेसमेंट में दो नाम बहुत चर्चित हैं लिए उनके बारे में चर्चा करते हैं 

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जयसवाल बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की और शुरुआत से ही उन्होंने ऐसा इंपैक्ट डाला की उनको तीनों फॉर्मेट में टीम खिलाने को विवश हो गई अब बात करेंगे उनके T20 करियर की यशस्वी ने अभी तक 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 31 की एवरेज से 502 रन बनाए हैं.

इसी के साथ यशस्वी ने चार अर्धशतक और एक शतक भी बनाया है यशस्वी का हाईएस्ट स्कोर 100 ही है तो आज के समय में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम को यशस्वी जयसवाल जैसा ओपनर मिल सकता है जो आगे चलकर एक बड़ी पारी खेलने के लिए सक्षम है और इसी के साथ रोहित शर्मा के रूप में उनके पास यशस्वी जयसवाल का विकल्प भी मौजूद है जो पार्ट टाइम 1 से 2 ओवर गेंदबाजी करके भी दे सकते हैं तो आने वाले समय के लिए यशस्वी जयसवाल रोहित शर्मा के रूप में पहली च्वाइस बन सकते हैं 

ऋतुराज गायकवाड 

अगर हम बात करें ऋतुराज की तो ऋतुराज गायकवाड दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और उनके अंदर वह सारी कलाएं हैं जो सक्षम बल्लेबाज के अंदर होनी चाहिए ऋतुराज गायकवाड काफी लंबे समय से आईपीएल टीम में अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं इस प्रदर्शन के चलते ऋतुराज गायकवाड का टीम इंडिया में चयन भी हुआ था और उनको कुछ मैच ओपनर के तौर पर बाकी कुछ मैच नंबर 3 की पोजीशन पर खेलने को मिले ।

उन्होंने अपने खेले गए सभी मैचों में ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए 19 मैच खेलकर 500 रन बनाए हैं जिसमें उनकी औसत 35 के आसपास की है इसके अलावा उन्होंने ३ अर्धशतक और १ शतक भी बनाया है उनका हाईएस्ट स्कोर 123 रन है, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऋतुराज गायकवाड ऐसे बल्लेबाज हैं जो आगे चलकर टीम को संभाल सकते हैं और सही से गेम चलाना जानते हैं ऋतुराज गायकवाड के पास ऐसी क्षमताएं हैं कि वह जब चाहे स्पिनर ,फास्ट बोलिंग अटैक दोनों को अच्छे तरीके से टैकल कर सकते हैं और बड़ी शॉट्स खेलने में सक्षम है 

तो मेरी नजर में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड दो ऐसे दिग्गज हैं जो रोहित शर्मा जैसे लेजेंड को आगे चलकर इंडियन टीम में रिप्लेस कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों के पास पर्याप्त समय और पर्याप्त कला भी मौजूद है ।

Virat Kohli की Replacement

अब बात करते हैं Virat Kohli के रिप्लेसमेंट की जहां तक हम सभी को पता है विराट कोहली को रिप्लेस कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है उन्होंने अपने 15 साल के करियर में भारत के T20 इंटरनेशनल के लिए बहुत योगदान दिया विराट कोहली ने अपने इस पूरे करियर में 125 माचो में 117 इनिंग्स खेल कर 4188 रन अपने नाम किया उनका एवरेज 50 के आसपास का है उन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

विराट कोहली ने अभी तक 125 मुकाबले में 38 अर्धशतक लगाए हैं जो अभी तक हाईएस्ट है उन्होंने एक शतक भी लगाया है जो अफगानिस्तान के खिलाफ आया था उन्होंने उस पारी में 122 रन नॉट आउट बनाए थे ,तो प्रेजेंट टाइम में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट पाना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा सर दर्द बना हुआ है लेकिन फिर भी आज हम लोग इस आर्टिकल में उनके रिप्लेसमेंट की बात करने वाले हैं ।

Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja

Shubman Gill भारत के लिए बहुत कम उम्र में खेलना शुरू कर दिए थे और जब से गिल ने भारत के लिए पदार्पण किया है उनको डायरेक्ट विराट कोहली जैसे दिग्गज का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है Shubman Gill ने भारत की तरफ से 14 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने सिर्फ 325 रन बनाए हैं 25 की औसत से लेकिन उसमें एक अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है ।

जहां तक हम सभी को पता है कि Shubman Gill इसके पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए कई बार बड़ी पारियां खेलते हुए दिखे हैं तो शुभ्मन गिल को विराट कोहली की तरह ही बड़ी पारियां खेलने की आदत है और पूरी तरीके से तो नहीं लेकिन फिर भी शुभमन गिल को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट माना जा सकता है अगर सही समय से गिल ने अपना फार्म दिखाया तो आगे चलकर वह विराट कोहली जैसे दिग्गज की लेगसी को आगे बढ़ा सकते हैं और भारत के लिए बहुत सारे मुकाबले को जीता सकते हैं।

Ravindra Jadeja की Replacement

दोस्तों इस t२० वर्ड कप मे रोहित और विराट के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी अपनी retirement घोषित कर दी है अब उनके replacement की भारतीय टीम को को बहुत तलाश है

कुछ नाम है जो सायद ही उनके जैसा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है और भारतीय टीम को आगे चलकर उनके बारे मे सोचना पड़ेगा ।

Axar Patel

अगर बात की जाए अक्षर पटेल की तो वो बाय हाथ के allrounder है और उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एकदम रवीन्द्र जडेजा जैसी ही है अक्षर भारतीय टीम के लिए पहले भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर चुके है हाल ही मे उन्होंने t२० वर्ड कप मे बहुत अच्छा परदर्शन किया और भारतीय टीम को जीत दिलाने मे अहम भूमिका भी निभाई ।

अक्षर एक अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज के साथ साथ एक बहुत ही बेहतरीन फील्डर भी है जो अपनी फील्डिंग से गेम का रुख बदल देने की काबिलियत रखते है ।।

अक्षर ने अभी तक भारत के लिए 60 t20 मुकाबले खेले है उन्होंने जिसमे से 543 रन बनाए है और इसी के साथ उन्होंने अभी तक 58 विकेट भी अपने नाम किया है ।

तो अक्षर पटेल को भारतीय टीम मे अभी तक ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे थे लेकिन अब जडेजा की अनुपास्थि मे उनको बहुत सारे मौके दिए जाएंगे और उनको उन मौकों को भुनानां भी होगा ।

Washington Sundar

अगर बात करेंगे जडेजा की replacement की तो उस लिस्ट मे Washington Sundar भी अपना नाम जोड़ देते है क्योंकि सुंदर भी एक बढ़िया allrounder माने जाते है ।

सुंदर ने अभी तक भारत के लिए 43 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 107 रन बनाए है और 34 विकेट भी अपने नाम किए है अगर बात की जाए उनके स्ट्राइक रेट की तो वो भी उनका 150 के पार का है तो इस तरह से सुंदर भी एक अच्छे allrounder बनने की पूरी काबिलियत दिखाई देती है ।

तो यही वो खिलाड़ी है जो आगे चलकर Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja जैसे खिलाड़ियों को भारतीय t20 टीम मे रिप्लेस कर सकते है ।

यह भी पढे ?

Leave a Comment