Karnataka Premier League 2024 का फाइनल मुकाबला 1 सितंबर को खेला गया और वहा पर Mysuru Warriors ने Bengaluru Blasters को 45 रनों से हरा कर पहली बार इस टॉफी को जीता है ।
महाराजा ट्रॉफी का ये तीसरा सीजन था और इस बार कई टीमे बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेल रही थी इन सभी के बीच मे हमे Mysuru Warriors ने कुछ अलग तरह की क्रिकेट खेल कर दिखाई और उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट मे अपने बढ़िया प्रदर्शन को बनाए रखा और अपनी टीम को एक जुट भी रखा उसके बाद ही उनकी टीम ने इस ट्रॉफी को जीतने मे कामयाब रही ।
Bengaluru Blasters के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और उनकी शुरुवात भी ठीक हुई उन्होंने Codanda Ajit Karthik को सिर्फ 3 रनों पर पवेलियन लौटा दिया ,लेकिन उसके बाद Mysuru Warriors के कप्तान करून नायर और उनके ओपनर SU karthik के बीच बहुत ही अच्छी साझेदारी होती है जिसके दम पर Mysuru Warriors ने अपनी पकड़ बहुत ही मजबूत कर ली ।
जहा karthik ने 44 गेंदों का सामना करके 71 रनों की एक बेमिसाल पारी खेली वही उनके कप्तान करून नायर ने भी 45 गेंदों का सामना करके 66 रनों की एक कप्तानी पारी खेलने मे कामयाब हो सके और उसके बाद rcb के नए तेज गेंदबाजी all-rounder मनोज भंडागे ने Bengaluru Blasters के गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा दी ।
Rcb के नए सुपर स्टार मनोज भंडागे ने मात्र 13 गेंदों का सामना करके 44 रनों की एक तूफ़ानी पारी खेल कर अपनी टीम को 207 रनों के एक बड़े टोटल तक लेके गए और उनकी इसी पारी की बदौलत पूरी टीम को मोमेंटम मिल सका जिसकी वजह से उन्होंने इस बड़े फाइनल मे Bengaluru Blasters को 45 रनों से हरा कर इस महाराजा ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया है ।
कप्तान करून नायर का बढ़िया प्रदर्शन ?
अगर इस सीजन की बात की जाए तो Mysuru Warriors की जीत मे उनके कप्तान करून नायर का बहुत ही बड़ा योगदान है उन्होंने इस सीजन बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है और अपनी टीम को एकजुट रखा और जब भी उनकी टीम बहुत ही गहरे संकट मे फसी तब तब खुद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को बाहर निकाल है ।
करून नायर का इस पूरे सीजन मे प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा उन्होंने इस फाइनल को मिला कर 12 मैच खेले है और कुल 560 रन बनाए है जिसमे उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए है जिसकी वजह से उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट मे अभी तक का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है और उन्होंने अपने इसी प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता है ।
Rcb स्टार Manoj Bhandage ने किया दमदार प्रदर्शन
Rcb के फ्यूचर स्टार ने इस लीग मे वो कर दिखाया सायद जिसकी जरूरत खुद बैंगलुरु को आने वाले आईपीएल मैचों मे भी होगी , मनोज ने जब भी उनकी टीम को जरूरत थी उन्होंने प्रदर्शन करके दिया है और उनके इस प्रदर्शन के चलते Mysuru Warriors ने इस ट्रॉफी को अपनी झोली मे डाला है ।
अगर मनोज की फाइनल के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों का सामना करके 5 छक्कों की मदद से 44 रनों की एक आतिशी पारी खेल कर अपनी टीम को मजबूत स्थति मे लेके गए और वहा से अपनी टीम को मोमेन्टम प्रदान किया इसके अलावा जब भी उनको गेंदबाजी करने का मौका दिया है तब तब उन्होंने गेंदबाजी करके भी अपनी टीम को दिया है ।
मनोज भंडागे के इसी प्रदर्शन के चलते आपने वाली आईपीएल मेगा ऑक्शन मे उनके प्राइस मे काफी उछाल देखने को मिल सकता है और अब rcb चाहेगी की मनोज उनके पास किसी भी कीमत मे आ जाए और उनको अब रेगुलर अपनी प्लेइंग 11 मे खेलने का मौका भी देना चाहेगी ।
SU Karthik ने किया कमाल
Mysuru Warriors की तरफ से karthik ने भी बहुत कमाल का खेल दिखाया है और उन सभी की मेहनत है की आज उनकी टीम एक विनर टीम बन कर उभरी है । karthik ने जल्दी विकेट गिर जाने के बाद एक छोर को संभाले रखा और सामने वाली टीम पर अटैक करते रहे जिसके चलते उन्हे इस फाइनल के जीत के हीरो के रूप मे देखा जा रहा है और अब उन्हे इस फाइनल के man of the match से सम्मानित भी किया गया ।
इस तरह से Mysuru Warriors ने पूरी एक टीम की तरह से खेल दिखाया है और अब वो विनर बन चुके है महाराजा ट्रॉफी 2024 के और इस जीत का पूरा क्रेडिट उनकी पूरी टीम को दिया जाता है ।
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- Ayush Badoni ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड ? Badoni smashed a brilliant 165 runs
- India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024: श्रीलंका ने दोहराया 27 साल पुराना इतिहास
- India vs Sri Lanka ODI 2024: 4 मुख्य कारण जिसकी वजह से इण्डिया, श्रीलंका से हारी
- Sri Lanka vs India 1st ODI: SL कप्तान ने किया इण्डिया को परास्त
- India vs Sri Lanka 2024: क्या श्रीलंका करेगी ODI मे कमबैक ।