Ireland Women vs Sri Lanka Women, 1st T20 : 11 अगस्त 2024 से श्रीलंका वुमन ने आयरलैंड का दौरा शुरू कर दिया है और उन्हे इस दौरे मे 2t20 मैच और 3 ODI मैच खेलने है ।
11 अगस्त 2024 को पहला t20 मैच डबलिन मे खेला गया है जहा श्रीलंकन वुमन ने पहले टॉस जीत कर आयरलैंड वुमन को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया और खुद इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय किया ।
Ireland Women Playing 11 :
Amy Hunter (wk), Gaby Lewis, Orla Prendergast, Laura Delany (c), Leah Paul, Rebecca Stokell, Una Raymond-Hoey, Arlene Kelly, Ava Canning, Cara Murray, Freya Sargent
Sri Lanka Women Playing 11 :
Vishmi Gunaratne, Harshitha Samarawickrama, Kavisha Dilhari, Nilakshi de Silva, Anushka Sanjeewani (c & wk), Sugandika Kumari, Inoshi Priyadharshani, Hasini Perera, Sachini Nisansala, Udeshika Prabodhani, Achini Kulasuriya
आयरलैंड वुमन की शुरुवात बहुत ही धीरे हुई और उन्होंने सिर्फ 4.1 ओवर मे 24 रन बना पाई थी और वहा पर एक विकेट भी गवा बैठी थी । इसके बाद आयरलैंड वुमन की तरफ से Gaby Lewis (39) और Orla Prendergast (29) के बीच मे 59 रनों की साझेदारी हुई और उन्होंने अपनी टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी ये पारी t20 फॉर्मैट के हिसाब से बहुत ही स्लो थी और उनका स्ट्राइक रेट 120 के आस पास रहा।
जो आपको बड़ा स्कोर करने से बिल्कुल रोक देता है और इस तरह से आयरलैंड वुमन की पूरी टीम 145 रनों तक ही पहुच पाई जो इस पिच और इस ग्राउन्ड के लिए बहुत कम रन थे । फिर आपके सामने श्रीलंका वुमन जैसी चॅम्पियन टीम है तो आपको कम से कम इस पिच पर 170 से 180 रन चाहिए ही होते है ।
जब श्रीलंका वुमन ने इस लक्ष्य का पीछा किया तो कही से ये लगा ही नहीं की उन्हे इस रन चेस मे कही से कोई समस्या हो रही है और उन्होंने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। और इस सीरीज मे 1-0 की बढ़त भी बना ली और आराम से अब सीरीज को अपने नाम कर सकती है ।
वही अगर बात की जाए श्रीलंका वुमन की तो उन्होंने इस मैच मे गेंदबाजी बहुत ही कसी हुई की और उन्होंने एक-एक रन के लिए आयरलैंड वुमन की खिलाड़ियों को परेशान कर लिया । श्रीलंका की टीम ने बहुत कम रन दिए और साथ मे उन्होंने विकेट भी चटकाए और जब भी मौका मिल तो उन्होंने इस मैच मे फील्डिंग बहुत ही लाजवाब किया और उन्होंने इस मैच मे 2 रन आउट किया और सायद इसी के बदौलत आज श्रीलंका वुमन ने घरेलू टीम को इतने कम स्कोर पर रोक पाई ।
श्रीलंका ने जब इस रन चेस को अंजाम दिया तब देखने मे लग रहा था की हो सकता श्रीलंका को इस रन चेस मे मुस्किल आने वाली है लेकिन उनकी स्टार खिलाड़ी Harshitha Samarawickrama की तूफ़ानी पारी की बदौलत इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया और इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया ।
श्रीलंका वुमन की रेगुलर कप्तान चमारी अटापट्टु को इस सीरीज मे आराम दिया गया और उनकी अनुपस्थिति मे उनकी विकेटकीपर खिलाड़ी Anushka Sanjeewani को कीपिंग के साथ साथ कप्तानी का भी दवाब झेलना था लेकिन उन्होंने ये बखूबी करके दिखा दिया है और ये भी साबित कर दिया की अगर जरूरत पड़ी तो वो श्रीलंका वुमन की कप्तानी करने के लिए एकदम तैयार है ।
Harshitha Samarawickrama की मैच जिताऊ पारी
इस मैच मे जहा आयरलैंड वुमन की खिलाड़ी रनों के लिए तरस रही थी वही श्रीलंका की ऑपनेर Harshitha Samarawickrama ने इस मैच मे एक अलग तरह की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और उन्होंने इस अपनी पारी मे मात्र 45 गेंदों मे 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए और उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर मैच खत्म करके ही पवेलियन लौटी ।
Harshitha Samarawickrama को उनके बेस्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया और वो इस अवॉर्ड की हकदार भी है और उन्होंने इस मैच मे पारी ही ऐसी खेली है जहा एक तरफ सभी खिलाड़ियों को स्पिन को खेलने मे दिक्कत हो रही थी वही Samarawickrama ने मैदान के हर कोने मे शॉट लगाई है और उन्होंने इस मैच को अपने दम पर एक तरफा कर दिया और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करती हुई टीम को जीत दिलवाई है ।
अब एक बात और देखना होगा क्या इस सीरीज मे आयरलैंड वुमन वापसी कर पाएगी या नहीं क्योंकि सी t20 सीरीज मे सिर्फ 2 t20 मैच ही खेलने थे, तो इस हिसाब से अब श्रीलंका वुमन t20 सीरीज हार तो नहीं सकती । क्या आयरलैंड वुमन 13 अगस्त वाला मैच जीत कर सीरीज मे बराबरी कर पाएगी या नहीं । ये तो कल ही पता चलेगा ।
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024: श्रीलंका ने दोहराया 27 साल पुराना इतिहास
- India vs Sri Lanka ODI 2024: 4 मुख्य कारण जिसकी वजह से इण्डिया, श्रीलंका से हारी
- Sri Lanka vs India 1st ODI: SL कप्तान ने किया इण्डिया को परास्त
- India vs Sri Lanka 2024: क्या श्रीलंका करेगी ODI मे कमबैक ।
- IND vs SL t20 Series: क्या INDIA कर पाएगा क्लीन स्वीप
- SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?