IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मे मेगा ऑक्शन होने वाला है और हर टीमों को अपने ऑक्शन टेबल पर बहुत ही बढ़िया टीम बनाने की कोशिश रहेगी और हर टीम को हर प्रकार के खिलाड़ी भी चाहिए लेकिन क्या उन सभी को वो सभी खिलाड़ी मिल सकते है जिन्हे वो अपनी टीम मे लेने की कोशिश करेंगे ।
इस आर्टिकल मे ये जानने की कोशिश करेंगे की अगर 2025 मे Rcb अपनी टीम बनाने की कोशिश करेंगी तो वो ऑक्शन टेबल पर कौन कौन से खिलाड़ियों को टारगेट कर सकते है और अपनी टीम को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे ।
Rcb, IPL 2025 Retain Players
अगर Ipl 2025 मे बैंगलुरु की बात की जाए तो उन्हे 4 खिलाड़ियों से ज्यादा रीटेन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनकी टीम मे ऐसा कोई खास खिलाड़ी ही नहीं है जिन्हे इस बार की retention लिस्ट मे 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को रीटेन करना पड़े ।
इस लिस्ट मे सबसे पहला नाम है जिन्हे टीम को रीटेन करना चाहिए तो है पूर्व कप्तान विराट कोहली , क्योंकि अगर इस टीम मे सबसे अहम खिलाड़ी कोई है तो वो है विराट कोहली और उनके साथ इस टीम के बहुत से fans सीधे तौर पर जुड़े हुए है और उनकी रॉयल फैन base के चलते ही वो इस टीम को इतना ज्यादा प्यार करते है और rcb के fans की कोहली के अंदर जान बसती है और उन्हे इस टीम मे हमेशा fans देखना चाहते है ।
1. Virat Kohli
अगर विराट कोहली की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन हमेशा अपनी टीम के लिए अच्छा रहा और उन्होंने हर सीजन मे हमेशा अच्छा ही किया और उन्होंने इस साल भी 741 रन बना कर ऑरेंज कप अपने नाम किया और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बने जो दूसरी बार इस ऑरेंज कप को अपने नाम कर सके ।
2. Mohammed Siraj
इस लिस्ट मे अगर कोई दूसरा नाम आ सकता है तो वो है मोहम्मद सिराज और उन्हे शायद Rcb की management रीटेन करेगी और होना भी चाहिए । सिराज ने जबसे Rcb के साथ जुड़े है तबसे आज तक सिराज पूरी तरह से बदल चुके है और उन्होंने कई बार अपने आपको प्रूफ करके भी दिखाया है और उन्होंने इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन फिर उन्हे टीम रीटेन करना चाहेगी और उन्हे अपनी टीम मे शामिल करना चाहेगी ।
अगर टीम सिराज को रीटेन नहीं करेगी तो उन्हे शायद सिराज दोबारा मिल न पाए और उनके पास इंडियन टीम का बेस्ट फास्ट बोलर दोबारा नहीं आ पाए । सिराज मौजूदा समय मे टीम इण्डिया के बेस्ट तेज गेंदबाज बन कर उभरे है और उनके लिए इस टीम मे रहना बहुत ही जरूरी है ।
3. Will Jacks
Rcb की टीम ipl 2025 मे अगर किसी भी विदेशी खिलाड़ी को रीटेन करना चाहेगी तो वो सिर्फ will jacks ही हो सकते है क्योंकि उनके अलावा किसी और विदेशी खिलाड़ी ने उतना प्रभाव डालने मे नाकाम रहे है ।
Will jacks को इस बार की आईपीएल मे बहुत लेट खेलने का मौका दिया गया और जबसे उन्हे टीम मे मौका दिया गया तबसे टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने top 4 मे qualify भी किया था और उन्हे गुजरात के खिलाफ एक तूफ़ानी शतक भी लगाया था और उस मैच को jacks अपने दम पर मैच निकाल कर ले गए थे ।
विल जैकस् ने इस ipl 2024 मे 8 मैच खेल कर 230 रन बनाए थे जिसमे से उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया इसके अलावा उन्होंने कुछ ओवर की गेंदबाजी भी की और 2 अहम विकेट भी चटकाए थे ।
इस प्रदर्शन के चलते ही हमे लगता है की ipl 2025 की retention लिस्ट मे will jacks का नाम जरूर होना चाहिए और शायद ऐसा होगा भी ।
4. Rajat Patidar
रजत पाटीदार पिछले कुछ सीजन से Rcb के साथ जुड़े हुए है और वो टीम के लिए अच्छा भी करते आ रहे है , 2023 मे उनको इंजरी के चलते पूरा सीजन टीम से बाहर रहना पड़ा था , लेकिन इस बार 2024 की ipl मे उन्हे पूरे सीजन खेलने का मौका दिया गया और उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है इस सीजन उन्होंने स्पिन गेंदबाजों को जम कर धोया और उन्हे अपने हिसाब से गेंदबाजी तक नहीं करने दिया ।
रजत पाटीदार के इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए fans ने उनको spin destroyer नाम तक दे डाला और उन्होंने इस साल इस नाम को सही भी साबित भी किया है ।
रजत पाटीदार ने इस साल ipl 2024 मे मध्य ओवर मे आकार बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने इस साल सिर्फ 13 मैच खेलकर 178 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए और उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए ।
पहली बार देख कर लगा की कोई यंग बल्लेबाज जो आगे चलकर विराट कोहली का साथ दे सकता है वो है रजत पाटीदार और उन्होंने इस साल इसका प्रूफ भी दिया है ।
तो ये है मेरे कुछ रीटेन होने वाले खिलाड़ी जिन्हे Rcb की टीम ipl 2025 मे जरूर रीटेन करेंगे और उनके बाद अपनी टीम के हिसाब से मेगा ऑक्शन मे और खिलाड़ियों को buy करने के लिए अपनी रणनीत बनाएगी और इस बार की टीम मे बहुत संतुलन दिखने को मिलेगा ।
IPL 2025 Rcb Next Target
IPL 2025 मे Rcb को कुछ खिलाड़ियों की जरूरत है जो इस लिस्ट मे है । rcb को सबसे पहले एक ऑपनेर चाहिए जो विराट कोहली के साथ पारी की शुरुवात करे या फिर अगर विल जैकस् के साथ टीम शुरुवात करती है तो उन्हे कुछ मध्य क्रम के बल्लेबाज चाहिए जो बीच मे आकार टीम को संभाल सके और जरूरत पड़े तो तेज भी खेल सकते ।
इस लिस्ट मे एक खिलाड़ी उनके पास है मौजूद है वो है खुद रजत पाटीदार , उनके अलावा 3 से 4 खिलाड़ी और चाहिए जो टीम को जीतने मे मदद कर सके ।
बल्लेबाजी के साथ साथ टीम को स्पिनर और 2 से 3 तेज गेंदबाज भी चाहिए जो सिराज का साथ दे सके और अपनी टीम को साथ लेके चल सके। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी है जो शायद Rcb की टीम को पूरा कर सकते है ।
Rcb mega auction 2025 strategy
अगर Rcb की मेगा ऑक्शन की बात की जाए तो वह पर उन्हे कुछ खिलाड़ियों को टारगेट करना होगा जिन्हे वो अपनी टीम मे सामिल कर सके और ipl 2025 मे अपनी टीम का हिस्सा बना सके ।
1. Opener
Rcb टीम को आईपीएल 2025 मे एक ऐसे ऑपनेर की तलाश है जो विराट कोहली के साथ टीम को ठोस सुरुवात दे सके और आगे चलकर टीम को जीतने मे मदद कर सके । क्योंकि माना जा रहा है की इस बार Faf Duplesis को टीम छोड़ देगी उसके बाद उन्हे एक ओपनर की खास जरूरत है ।
Devdutt Padikkal
इस लिस्ट मे हमे सबसे पहला नाम जो याद आ रहा है वो है Devdutt padikkal । क्योंकि उन्होंने 2018 मे टीम के साथ रहे है और उन्होंने इस टीम के ओपन करते हुए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन फिर rcb की टीम ने उन्हे अपनी टीम से बाहर कर दिया और उनके बाद राजस्थान की टीम ने उन्हे अपनी टीम मे शामिल कर लिया और वहा उन्हे नंबर 4 पर खेलने का मौका दिया जाता था ।
Devdutt का RR मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा और उन्हे अगले सीजन मे लखनऊ के साथ आवेश खान के बदले trade कर दिया और फिर devdutt लखनऊ की टीम मे शामिल हो गए और वहा भी उन्हे ऊपर खेलने का मौका नहीं दिया गया जिसके चलते उनका प्रदर्शन निरंतर गिरता ही गया और उन्हे अब टीम से फाइनल ड्रॉप भी कर दिया गया ।
तो Rcb के पास इस बार के ऑक्शन मे बहुत ही बढ़िया मौका है कि Devdutt को वापस अपनी टीम मे शामिल करने और उन्हे फिर से विराट कोहली के साथ पारी की शुरुवात कराने की , क्योंकि devdutt rcb के लिए बहुत ही बढ़िया खेल दिखा चुके है ।
Quinton de Kock
Quinton de Kock मौजूदा समय मे लखनऊ की तरफ से खेल रहे है और उन्हे शायद इस बार की ipl 2025 की मेगा ऑक्शन मे टीम मे शामिल करने का मौका मिल ही जाए तो उन्हे rcb को जरूर टारगेट करना चाहिए, क्योंकि Quinton de Kock एक साउथ अफ्रीका के बेस्ट ओपनर है और वो एक कीपर भी है और उनकी बल्लेबाजी अंदाज को rcb की टीम बहुत पसंद करती है और बहुत ही तेज खेलते है ।
Quinton de Kock इसके पहले rcb की तरफ से खेल चुके है और अगर इस बार rcb management को आईपीएल 2025 मे मौका मिलता है तो वो Quinton de Kock के पीछे जरूर भागते नजर आ सकते है ।
Phil Salt
IPL 2024 मे Phil Salt कोलकाता की तरफ से खेलते नजर आए है और उन्होंने इस साल बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी किया जिसके दम पर कोलकाता इस सीजन की winner भी है और इस मेगा ऑक्शन मे अगर Phil Salt आते है तो उनके पीछे rcb की टीम को जरूर जाना चाहिए क्योंकि वो एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज है और साथ ही वो एक अच्छे कीपर भी है जिस वजह से उन्हे टीम मे शामिल करना चाहिए ।
2. Middle Order Batsman
Rcb को 2025 मे कुछ मध्यक्रम के बल्लेबाज चाहिए होंगे जो रजत पाटीदार का साथ निभाए और अपनी टीम को जीत दिलवाने मे मदद मे करे ।
Aiden Markram
Aiden Markram मौजूदा समय मे हैदराबाद की टीम से जुड़े है और उन्हे इस बार पुरा सीजन खेलने का मौका नहीं दिया गया क्योंकि उनकी टीम मे सही से जगह नहीं बन पा रही है इस कारण हैदराबाद उन्हे इस बार के मेगा ऑक्शन मे छोड़ देगी जिसके चलते बहुत सारी टीमे Aiden Markram के पीछे जाने वाली है और इस तरह से rcb को उनके पीछे जाना चाहिए और उन्हे अपनी टीम मे शामिल करना चाहिए ।
Aiden Markram प्लेइंग 11 मे कही पर भी बल्लेबाजी कर सकते है और 1 से 2 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते है उनके अंदर कप्तान बनने के भी पूरे-पूरे गुण नजर आते है । तो rcb की टीम के लिए बहुत अच्छी चॉइस है और सायद उनके पीछे rcb भागती नजर आएगी ।
N. Tilak Varma
तिलक वर्मा ने जबसे मुंबई जॉइन किया है तबसे उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा ही रहा और उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के दम टीम इण्डिया का सफर भी तय कर लिया और उन्हे इस साल मुंबई रीटेन नहीं करने वाली इस वजह से उन्हे ऑक्शन मे आना ही होगा और अगर वो ऑक्शन मे आते है तो rcb को उनके पीछे जरूर जाना चाहिए ।
N. Tilak Varma के पीछे जाने से अगर वो उन्हे मिल जाते है तो उनके मध्यक्रम के समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और उनको मध्य ओवर मे एक ऐसा बल्लेबाज मिल जाएगा जो किसी भी समय खेल का रुख बदल सकता है । तो हमे लगता है की rcb को इस बार N. Tilak Varma को जरूर टारगेट करना चाहिए ।
इसके अलावा और भी कई खिलाड़ी है जिन्हे rcb टारगेट कर सकती है
जैसे – Rahul Tripathi, Glenn Phillips, Abdul Samad, Nitish Kumar Reddy, Anuj Rawat, Cameron Green, Nehal Wadhera, ये है कुछ खिलाड़ी जिन्हे इस बार के ऑक्शन मे rcb को जरूर टारगेट करना चाहिए ।
3. Spinner
इस साल मे rcb को एक से 2 बेस्ट स्पिनर की आवश्यकता होगी और अगर उन्हे इस बार भी कोई बेस्ट स्पिनर नहीं मिलता है तो फिर rcb की टीम का बैलेन्स बिगड़ जाएगा और उनकी टीम फिर कई सालों की तरह सही नहीं बन पाएगी । इसलिए उनको ऑक्शन मे कुछ खिलाड़ियों के पीछे जाना होगा और अपनी टीम मे शामिल करना होगा ।
Washington Sundar
Washington Sundar पहले rcb के लिए खेलते थे और उन्होंने उस दौरान बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी किया था और उनके बाद उन्हे मेगा ऑक्शन मे srh की टीम मे शामिल होना पड़ा लेकिन इस बार rcb के पास बहुत ही अच्छा मौका है की उन्हे अपनी टीम मे शामिल करे और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति मे लेके जाए ।
Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga श्रीलंका के बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी है और उन्होंने rcb के साथ 2022 और 2023 के सीजन मे टीम के साथ थे , उन्होंने टीम के लिए बहुत बढ़िया प्रदर्शन भी किया था उसके बाद Wanindu Hasaranga को टीम ने छोड़ दिया और अब हसारंगा srh के साथ है । इस बार rcb चाहेगी की उन्हे Wanindu Hasaranga को अपनी टीम मे वापस लाना है और वो इसकी जरूर कोशिश करेंगे ।
इसके अलावा और भी खिलाड़ी है जिन पर नजरे रहने वाली है इस टीम की जैसे – Rahul Chahar, Sikandar Raza, Mayank Markande, Shahbaz Ahamad, Suyash Sharma जैसे खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहिए ।
4. Fast Bowler
इस सीजन मे rcb के पास सिराज के अलावा कोई और दूसरा बेस्ट तेज गेंदबाज नहीं था जिसके चलते उनके टीम को हर वक्त समस्या का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन मे उनके पास मौका रहेगा की वो अपनी टीम मे बढ़िया तेज गेंदबाज शामिल कर सके जिसमे से कुछ नाम बहुत ही बढ़िया है ।
Marco Jansen
Marco Jansen साउथ अफ्रीका के लिए खेलते है और ipl मे वो हैदराबाद की टीम मे शामिल है और उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है । Marco Jansen को इस बार ipl 2025 मे rcb को अपनी टीम मे शामिल करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए और उन्हे अगर Marco Jansen मिल जाते है तो वो नई गेंद से गेंदबाजी करने के साथ साथ बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकते है जो आज तक rcb की टीम मे हमेशा से ढूंढ रही है ।
इस तरह से Marco Jansen के पीछे rcb की टीम ऑक्शन टेबल पर भागती दिख सकती है ।
Nandre Burger
Nandre Burger मौजूदा समय मे राजस्थान के लिए खेलते है और उन्होंने जितने मैच खेले है सभी मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है अगर rcb मौका मिले तो वो जरूर अपनी टीम के लिए उनकी तरफ देख सकते है और 2025 मे होने वाली आईपीएल मे अपनी टीम का हिस्सा बना सकते है ।
Nandre Burger एक बहुत ही यंग और खतरनाक खिलाड़ी है जो अपने दम पर किसी भी वक्त मैच का रुख पलट कर रख सकते है और अपनी टीम को जीत दिलवाने मे अहम भूमिका निभा सकते है ।
Navdeep Saini
Navdeep Saini पहले भी rcb की तरफ से खेले हुए है और उन्होंने उस टीम मे बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया था और अगर अब उनको मौका मिलता है की वो दोबारा उस टीम का हिस्सा बने तो वहा पर rcb को उनको ऑक्शन टेबल से अपनी टीम शामिल करना होगा और पूरे मौके देने होंगे फिर Navdeep Saini आपको अपना बेस्ट प्रदर्शन करके देंगे ।
इसके अलावा और भी कई नाम है जिन्हे सायद rcb की टीम इस बार के ऑक्शन मे अपनी टीम मे देख सकती है । जैसे – Kuldeep Sen, Avesh Khan, Sandeep Sharma, Umran Malik, T Natarajan जैसे खिलाड़ियों के पीछे आपको इस बार rcb की टीम भागती नजर आने वाली है ।
तो इस तरह से पूरा Rcb का mega auction 2025 की strategy रहने वाली है अब
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024: श्रीलंका ने दोहराया 27 साल पुराना इतिहास
- India vs Sri Lanka ODI 2024: 4 मुख्य कारण जिसकी वजह से इण्डिया, श्रीलंका से हारी
- Sri Lanka vs India 1st ODI: SL कप्तान ने किया इण्डिया को परास्त
- India vs Sri Lanka 2024: क्या श्रीलंका करेगी ODI मे कमबैक ।
- IND vs SL t20 Series: क्या INDIA कर पाएगा क्लीन स्वीप
- SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?
अगर आरसीबी ने इन्हे टारगेट किया तो आरसीबी की अच्छी टीम बन सकती है।
RCB Love