India Women vs UAE Women: रिचा घोष बनी जीत की हीरो

Asia Cup 2024, India Women vs UAE Women: आज का यह मैच India Women और UAE Women के बीच मे खेला गया , जिसमें यूएई वूमेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

india women की तरफ से बल्लेबाजी करने आई उनकी ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना , दोनों ने मिलकर इंडिया वूमेंस को ठोस शुरुआत दी।

आज स्मृति मंधाना सिर्फ 13 रन बनाकर अपना विकेट गवा दिया लेकिन दूसरी तरफ से शेफाली वर्मा ने सिर्फ 18 गेंदो का सामना करके 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रनों की एक बहुत ही तेज तर्रार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी आज कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों का सामना करके 7 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली ।

दुर्भाग्य से वह रन आउट हो गई और पवेलियन लौट गई टीम इंडिया की सबसे हिटर विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने आज दिखाया कि वह भारती वूमेंस के लिए क्या कर सकती हैं ,उन्होंने किसी भी गेंदबाज को सही से गेंदबाजी नहीं करने दिया।

रिचा घोष ने सिर्फ 29 गेंदो का सामना करके 12 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो उनका स्ट्राइक रेट 220 के पार है । उनकी इस पारी के बदलते इंडिया वूमेंस ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रनों का पहाड़ सा बड़ा टोटल यूएई के सामने रखा जिसे हासिल कर पाना यूएई के बस की बात नहीं है ।

India Women vs UAE Women
India Women vs UAE Women

हरमनप्रीत और रिचा की तूफ़ानी पारी

एक समय पर india वुमन की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी लेकिन वहा पर बल्लेबाजी करने आई इण्डिया वुमन की कप्तान और उनकी विकेटकीपर रिचा घोष दोनों ने मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला ही लेकिन साथ मे रन के बहाव को काम नहीं होने दिया और उन्होंने रन रेट को हमेशा ज्यादा ही रखा ।

कप्तान कौर ने 66 रनों की एक कप्तानी पारी खेली वही दूसरे छोर पर डटी रिचा घोष ने भी एक और तूफ़ानी पारी खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों मे ही 64 रनों की एक तूफ़ानी पारी खेल कर UAE वुमन को खेल से बाहर ही कर दिया ।

रिचा और हरमानप्रीत की इस पारी की बदौलत इण्डिया वुमन ने इस मैच मे 201 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसे हासिल करना किसी भी टीम के लिए मुस्किल होता ।

UAE Women की खराब शुरुवात

india women और Uae वुमन के इस मैच मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी uae वुमन की बेहद ही खराब शुरुवात हुई उन्होंने अपनी ऑपनेर Theertha Satish को सिर्फ 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया और उसके बाद Rinitha Rajith और Samaira Dharnidharka भी सस्ते मे अपने विकेट फेक कर पवेलियन लौट गई जिससे uae की पूरी टीम लड़खड़ा गई और उनको 78 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा ।

Kavisha Egodage की जुझारू पारी

uae की तरफ से उनकी बल्लेबाजी Kavisha Egodage ने एक जुझारू पारी खेली लेकिन वो भी हार के इस अंतर को न तो काम कर पाई और न ही अपनी टीम को जीत दिला पाई ।

Kavisha Egodage ने अपनी इस पारी मे 32 गेंदों का सामना करके 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 40 रनों की एक जुझारू पारी खेली जिसके दम पर UAE women की टीम इस स्कोर तक पहुच पाई है ।

India Women की घातक गेंदबाजी

India Women vs UAE Women के इस मैच मे इण्डिया वुमन की पूरी टीम ने बहुत ही घातक गेंदबाजी की जिसे दम पर uae वुमन की पूरी टीम 123 रनों तक ही पहुच सकी ।

इण्डिया वुमन की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रही पिछले मैच की प्लेयर ऑफ द मैच ,दीप्ति शर्मा , उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए ।

वही रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्राकर , राधा यादव और तनुजा कंवर ने मिलकर एक-एक विकेट अपने नाम करने मे सफल रही ।

इस मैच में इंडिया वूमेंस की तरफ से उनकी स्टार परफॉर्मर स्पिनर श्रेयंका पाटिल चोट के कारण रुल्ड आउट गई है और उनकी जगह पर इस मैच में तनुजा कंवर खेल रही थी , जिन्होंने चार ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

ओवरऑल भारतीय वूमेंस ने इस मैच को 78 रनों के बड़े मार्जिन से जीत कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं , इंडिया वूमेंस ने अभी तक दो मैच खेल कर दोनों में जीत हासिल की है और 4 पॉइंट के साथ सबसे टॉप पर है दूसरे नंबर पर नेपाल वूमेंस है , उन्होंने एक मैच खेलकर एक में जीत हासिल की है और दो पॉइंट लेकर वह दूसरे नंबर पर है ।

इस मैच मे रिचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और उन्हे अपनी पारी के लिए टीम की तरफ से बहुत सराहना मिल रही है । भविष्य मे हम उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद रखते है ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?


Leave a Comment