India Women vs Nepal Women: नेपाल को हराकर इंडिया वूमेंस ने किया एशिया कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई women Asia cup 2024 में कल का मुकाबला India Women vs Nepal Women था।
जहां पर इंडिया की रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को आराम दिया गया ,उनकी जगह पर कप्तानी कर रही है स्मृति मंधाना ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम की ओपनिंग प्लेयर में कुछ बदलाव करते हुए स्मृति मंधाना ने डिसाइड किया कि आज शेफाली वर्मा के साथ वह हेमलता को ओपन करने भेजेंगी और खुद नीचे बैटिंग करेंगी ।
इसी के साथ दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए एक साथ की साझेदारी करते हुए 122 रनों की साझेदारी बनाई जो मैच 14 ओवरों मे ही आ गई थी ।
उसके बाद पहला विकेट हेमलता का गिरता है जो सीता राणा के द्वारा 47 रनों के निजी स्कोर पर आउट की गई ,शेफाली वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और तेज बल्लेबाजी का मुशायरा किया है । सजना को आज बल्लेबाजी क्रम में प्रमोशन दी गई ,लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं किया और सिर्फ 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी ।
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए जमैमा रॉड्रिक्स ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और मात्र 15 गेंदो में पांच चौकों की सहायता से 28 रनों की एक नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 178 रनों के लक्ष्य तक पहुचाई ।
वहीं शेफाली वर्मा ने एक बार फिर अपना शतक मिस किया और 48 गेंदो में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाने में कामयाब रही जो उनके द्वारा आज तक सबसे बड़ा स्कोर है ।
शतक से चूकी शेफाली वर्मा
INDW vs NEPW के बीच चल रहे इस मुकाबले में शेफाली वर्मा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पूरी नेपाल टीम को अकेले धूल चढ़ा दी और उन्होंने इंडिया वूमेंस की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोर करते हुए 48 गेंदो में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रनों की एक बेमिसाल पारी खेली ।
हालांकि अगर वह जल्दबाजी न करती तो वह अपना शतक पूरा कर सकती थी ,जब शेफाली वर्मा आउट हुई उस समय टीम का टोटल स्कोर 133 रन था और सिर्फ 15.3 ओवर ही हुए थे इस हिसाब से देखा जाए तो शेफाली वर्मा अगर दो से तीन ओवर और क्रीज पर मौजूद रहती तो उनका शतक निश्चित हो जाता और वह T20 में शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी भी बन जाती ।
इससे पहले उनका हाईएस्ट स्कोर 78 रन था लेकिन उन्होंने इस मैच में नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपनी करियर का हाईएस्ट स्कोर बनाया और वह 81 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई । लेकिन आउट होने से पहले शेफाली वर्मा ने एक बहुत ही बड़ी और आकर्षक पारी खेल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचने का काम किया इंडिया वूमेंस उनसे उनके इसी प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी है और जब भी मौका मिलता है शेफाली वर्मा इंडिया वूमेंस के लिए यह प्रदर्शन दोहराकर दिखाई भी हैं ।
Nepal Women हुई क्वालिफिकेशन से बाहर
अगर बात की जाए Nepal Women की तो वह एशिया कप 2024 के लिए एलिमिनेट हो चुकी हैं और पूरी तरीके से क्वालिफिकेशन के रेस से बाहर हो चुकी हैं , नेपाल के साथ-साथ UAE भी इस रेस से बाहर हो गई है और दोनों टीमों का एशिया कप का टूर्नामेंट यहीं पर समाप्त होता है।
नेपाल अभी तक ग्रुप ए में मौजूद तीन मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ उनको UAE वूमेंस के खिलाफ जीत मिली थी ,उसके अलावा इंडिया वूमेंस और पाकिस्तान वूमेंस ने उन्हें बड़े मार्जिन से हराया जिसकी वजह से नेपाल वूमेन इस टूर्नामेंट में बाहर हो गई है और उसकी जगह पर पाकिस्तान वूमेंस सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है ।
Group A Mat. Win Lost Pts. |
INDW (Q) 3 3 0 6 |
PAKW(Q) 3 2 1 4 |
NEPW(E) 3 1 2 2 |
UAE(E) 3 0 3 0 |
अगर देखा जाए इस पूरे टूर्नामेंट का तो नेपाल वूमेंस का प्रदर्शन फिर भी ठीक-ठाक रहा है उन्होंने हर फील्ड में सामने वाली टीम को टक्कर देने की कोशिश की है और अपने क्रिकेट को ऊपर ले जाने के लिए लगातार प्रयास करती आ रही है ।
INDW ने दर्ज की एक बड़ी जीत
INDW vs NEPW के बीच चल रहे इस मुकाबले में इंडिया वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेटों के नुकसान पर 178 रनों का बड़ा स्कोर बनाया जिसे नेपाल वूमेंस के लिए हासिल कर पाना इतना आसान नहीं था। नेपाल वूमेंस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और उनके लगातार विकेट गिरते रहे भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह ठाकुर ने मिलकर शुरुआती तीन विकेट अपने नाम कीये और नेपाल वूमेंस की कमर तोड़ दी ।
इसके बाद स्पिनर्स राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने मिलकर पूरी नेपाल वुमन टीम को धवस्थ कर दिया और महज 96 रनों के स्कोर तक पहुंचने दिया। इसके बाद नेपाल वूमेंस को 82 रनों की एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा ,अगर बात की जाए नेपाल वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर की तो उनकी ओपनर सीता राणा ने सिर्फ 18 रनों का योगदान दिया जो नेपाल की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर था ।
वही बात की जाए भारती गेंदबाजों की तो रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया वहीं इस मैच में मिला मौका अरुंधति रेड्डी को उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम की है तनुजा कंवर को इस मैच में कोई सफलता नहीं हासिल हुई।
वहीं हमेशा की तरह दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किये और इस मैच में राधा यादव को भी 2 विकेटों से संतुष्टि करनी पड़ी । इस तरह से नेपाल वुमन की टीम पूरी 96 रनों तक ही पहुंच पाए और अपने टूर्नामेंट के सफर को यहीं समाप्त किया ।
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- England vs West Indies: Harry Brook और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी
- IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले
- Tom Latham बनेंगे New Zealand के नए कप्तान
- David Warner हुए चॅम्पियन ट्रॉफी 2025 से बाहर
- IND vs ZIM: गिल और जायसवाल ने बनाया एक और रिकार्ड । IND vs ZIM 4th T20
1 thought on “India Women vs Nepal Women: नेपाल हुई सेमीफाइनल से बाहर। INDW vs NEPW”