india vs sri lanka odi 2024: श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज मे अभी तक टीम इण्डिया का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है ,वही श्रीलंका की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज मे अभी तक बहुत आगे रहे है ।
क्या आज (7 जुलाई ) को खेले जाने वाले मैच मे टीम इण्डिया वापसी करके सीरीज को बराबरी पर ला सकती है या फिर इस मैच को हारकर वो अपने सम्मान को भी खो देंगे ।
10 सीरीज से आज तक टीम इण्डिया ,श्रीलंका से कभी भी सीरीज नहीं हारी लेकिन इस सीरीज मे वो ये कारनामा करने मे असफल रहे । वही श्रीलंका के बड़े खिलाड़ियों के ना होने के बाद भी वो सीरीज जीत सकते है और टीम इण्डिया को बुरी तरह से हराने मे कामयाब हो सकते है ।
Rohit Sharma के अलावा कौन ?
श्रीलंका की पूरी सीरीज मे कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने सही से प्रदर्शन नहीं किया और न ही किसी बल्लेबाज ने रोहित शर्मा का साथ निभाया है । रोहित शर्मा टीम इण्डिया की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रहे है उन्होंने 2 मैचो मे 2 अर्धशतक लगाए है और फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।
रोहित शर्मा ने पहले मैच मे 58 रन और दूसरे मैच मे 64 रनों की पारी खेलने के बाद भी टीम 240 रनों का लक्ष्य हाशिल करने मे असफल रही और 32 रनों से इस मैच को हार गई ।
इस तरह से रोहित शर्मा के अलावा किसी और बल्लेबाज का कुछ समझ नहीं आ रहा है और न ही टीम का batting order समझ आ रहा है । अभी तक विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , kl राहुल जैसे बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकाल रहे और न ही किसी गेंदबाज ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है ।
Virat Kohli का लगातार फेल हो जाना ?
भारतीय टीम के बैक बोन रहे विराट कोहली इस श्रीलंका के दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और ना ही उनके बल्ले मे वो दम नजर आया जिसे हम सब देखते आ रहे है ।
हालही के सभी फॉर्मैट की बात की जाए तो हाल मे विराट कोहली का फॉर्म कुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि उन्होंने अभी तक 10 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है और उन्मे सिर्फ 1 अर्धशतक ही आया है और वो 2024 के t20 फाइनल मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था । उसके आलवा उनका बल्ला खामोश ही रहा है जो अक्सर होता नहीं है क्योंकि विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आप ज्यादा देर तक खामोश रख नहीं सकते ।
अब आज देखते है क्या विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म मे नजर आते है या नहीं , हम सब जानते है की विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी है और इस सीरीज का ये सबसे अहम मुकाबला है अगर इस मैच मे विराट का बल्ला चला तो टीम इण्डिया को जीत मिल सकती है और टीम सीरीज मे बराबरी हो जाएगी ।
बल्लेबाजी क्रम मे निरंतर बदलाव ?
अगर टीम इण्डिया की बात की जाए तो टीम इण्डिया मे उनके कोच और कप्तान के द्वारा निरंतर बल्लेबाजी क्रम मे बदलाव किए गए है और किसी एक खिलाड़ी को एक सही जगह पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया गया जिससे उनको adjust करने मे काफी दिक्कत हुई है, जिसका नतीजा है की वो इस सीरीज मे इतना पिछड़ गए है सीरीज हारने की कगार पर आ खड़े हुए है ।
इसके पहले श्रेयस अय्यर को नंबर 4 और kl राहुल को 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए जाना था और इस मैच मे इन दोनों के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव किए गये है और इसका नतीजा आप सभी के सामने है ।
स्पिनर को सही से नहीं पढ़ पाना ?
India vs Sri Lanka ODI सीरीज मे सबसे ज्यादा टीम इण्डिया को दिक्कत स्पिनर को पढ़ने मे हुई है और उसी का नतीजा है की वो इस सीरीज मे पीछे हो गए , और अब सिर्फ इस सीरीज मे टीम इण्डिया सीरीज मे बराबरी कर सकती है ।
श्रीलंका की तरफ से उनके 2 स्पिनर ने पूरी इंडियन टीम को अकेले धूल चटा दिया है , श्रीलंका की तरफ से पहले मैच मे Dunith Wellalage ने अकेले इंडियन टीम को परेशान किया वही उनके साथ हसरंगा और श्रीलंकन कप्तान चारिथ असलंका ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत जिलवाने मे बहुत अहम योगदान दिया ।
वही दूसरे मैच की बात की जाए तो Jeffrey Vandersay ने 6 विकेट लेके टीम इण्डिया को अकेले ही हरा दिया और अपनी टीम को 32 रनों से जीत दिलवाई और उसके लिए उन्हे man of the match के अवॉर्ड से भी नवाजा गया ।
इन दोनों को रोहित शर्मा को छोड़ कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज सही से खेल नहीं पा रहा जिसका नतीजा है की ये गेंदबाज बढ चड़ कर गेंदबाजी करते है और विकेट के साथ-साथ रन भी नहीं दे रहे है ।
अगर बल्लेबाजी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज टीम इण्डिया मे ऐसा नहीं है जिसमे 4 विकेट से ज्यादा लिए हो जिसकी वजह से टीम दवाव बनाने मे बिफल रही और श्रीलंका की टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया और वो लगातार अच्छा खेल रहे है ।
अब देखना होगा क्या 7 जुलाई को टीम इण्डिया को जीत मिलती है या आखिरी odi मे हार का सामना करना पड़ेगा और वो सीरीज को 2-0 से हार जाएंगे ।
@CrickDecode
5 thoughts on “India vs Sri Lanka ODI 2024: 4 मुख्य कारण जिसकी वजह से इण्डिया, श्रीलंका से हारी”