INDIA vs SRI LANKA: भारत और श्रीलंका के मध्य मे खेले जा रहे 3rd t20 मुकाबले मे भारत ने श्रीलंका को सुपर मे ओवर मे मात देकर इस सीरीज मे श्रीलंका का सुफड़ा(3-0) साफ किया ।
श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते है और टीम इण्डिया को बल्लेबाजी करने का आमात्रण मिला , लेकिन भारत की आज बल्लेबाजी चल नहीं सकी और उन्होंने अपने खतरनाक ऑपनेर यशस्वी जायसवाल को मात्र (10) रनों पर गवा दिया और संजु सैमसन भी बिना खाता (0) खोले पवेलियन लौट गए ।
इस मैच मे पहली बार रिंकू सिंह को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके का फायदा नहीं उठा पाये और मात्र (1) रन बना कर तीक्षणा के शिकार हो गए । इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ (8) रन ही बनाए और चलते बने ।
उप कप्तान शुभमन गिल (39)और रियान पराग (26) के बीच मे एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम इण्डिया ने अपना सैकड़ा पूरा किया और फिर नीचे बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर ने अपनी (25) रनों की पारी की बदौलत टीम को निर्धारित 20 ओवर मे 137/9 तक पहुचया ।
अब अगर इस मैच मे श्रीलंका टीम को जीत दर्ज करनी है तो उन्हे इस लक्ष्य को 20 ओवरों मे हासिल करना होगा और उन्हे सीरीज मे 3-1 का सम्मान बचाना होगा । लेकिन श्रीलंका की टीम ऐसा करने मे एक बार फिर असफल रही और उन्होंने इस मुकाबले को सुपर ओवर मे भारत के हाथों गवा दिया ।
IND vs SL: श्रीलंका की अच्छी शुरुआत
भारत बनाम श्रीलंका: हर बार की तरह इस बार भी श्रीलंका टीम की बहुत अच्छी शुरुआत थी ,लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने (41 गेंदो में 45 रन )और पाथुम निसंका (27 गेंद में 26 रन ) ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी निभाई ।
उसके बाद कुशल मेंडिस और कुशल परेरा के बीच में दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप हुई । कुशल मेंडेस 16 ओवर में रवि बिश्नोई का शिकार होते हैं,उसके बाद टीम के किसी और बल्लेबाज ने सही से खेल नहीं दिखाया और पूरी टीम 137 रनों तक ही पहुंच सकी ।
अगर बात किया जाए आखरी 2 ओवरों की तो वहां पर 12 गेंदो में 9 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर मौजूद थे खतरनाक कुशल परेरा ,19वे ओवर मे रिंकू सिंह ने मात्र तीन रन देकर दो विकेट अपने नाम किए , जिसमे से कुशल परेरा का बड़ा विकेट भी शामिल था और 20वे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पांच रन देकर दो विकेट चटकाए ,इन दोनों के इस प्रदर्शन से श्रीलंका टीम ने 2 ओवर मे 9 रन नहीं बना सकी और टीम 137 रनों तक ही पहुंच पाए और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया ।
वाशिंगटन सुंदर का कमाल
INDIA vs SRI LANKA के इस मुकाबले में पहली बार वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला उन्होंने दो मैच बैठकर ही देखे हैं इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 25 रनों की एक अहम पारी खेली और इसके अलावा जब वह गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और वानन्दु हसारंगा को अपना शिकार बनाया । इस तरीके से उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया ।
सुपर ओवर मे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद वाशिंगटन सुंदर को थमाई और वाशिंगटन सुंदर ने पहली गेंद पर वाइट देते हुए अगली तीन गेंदो में दो विकेट अपने नाम किये और सुपर ओवर वही खत्म हो गया । इस तरीके से भारत को जीत के लिए मात्र तीन रनों की आवश्यकता थी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर चौका लगाकर यह जीत अपने नाम कर ली और इसी के साथ 3 मैचों की श्रृंखला में अविजित रहते हुए तीनों मैच अपने नाम किये और श्रीलंका टीम का (3-0) से सफाया कर दिया ।
सुंदर को उनके बेस्ट खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया , उन्होंने इस मैच मे बल्ले से 25 रन और गेंदबाजी से कुल 4 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट पहले लिए और उसके बाद उन्होंने सुपर मे भी 2 विकेट अपने नाम किए इस तरह से उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हे ये अवॉर्ड दिया गया ।
कप्तान सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया , उन्होंने इस सीरीज मे सबसे ज्यादा रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने इस सीरीज मे कप्तानी बहुत अच्छी की जिसके लिए उन्हे इससे सम्मानित किया गया ।
@crickdecode
यह भी पढे ?
- IND vs SL t20 Series: क्या INDIA कर पाएगा क्लीन स्वीप
- SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?
- England vs West Indies: Harry Brook और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी
- IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले
- Tom Latham बनेंगे New Zealand के नए कप्तान