India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024: India vs SriLanka की 3 मैचों की सीरीज मे श्रीलंका ने इस सीरीज को जीत कर 27 साल पुराना इतिहास दोहराया है और उन्होंने 27 साल बाद एक बार फिर ये कारनामा करके दिखाया है ।
27 साल पहले 1997 मे श्रीलंका ने भारतीय टीम को किसी द्विपक्षीय सीरीज मे हराया था तब उनके मुख्य खिलाड़ी श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या थे और आज उनकी हेड कोचिंग मे श्रीलंका वो इतिहास दोहराया है ।
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
अगर बात की जाए इस india vs srilanka के 3rd ODI की श्रीलंका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए और इंडियन टीम को 249 रनों का लक्ष्य दिया जिसे टीम इण्डिया के बल्लेबाज हासिल करने मे नाकाम रहे और 110 रनों से इस मैच को हार कर सीरीज मे 2-0 से पीछे रह गए ।
इस पूरे दौरे मे कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन करता हुआ नहीं नजर आया है । फिर चाहे वो विराट कोहली हो या फिर श्रेयस अय्यर , या फिर KL राहुल हो किसी भी बल्लेबाज ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया जिससे टीम को जीतने मे सफलता मिल सके ।
इस पूरे दौरे मे हमारी टीम के बल्लेबाज स्पिन को खेलने से डरते नजर आए और उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर को बहुत ज्यादा सम्मान दिया और उनके खिलाफ न तो रन बनाए और न ही स्ट्राइक रोटेट की जिससे उनके ऊपर दवाव बढ़ता गया और अंत मे उन्होंने अपने फेक गाव कर पविलियन लौट गए ।
रोहित शर्मा के बाद अगर कोई सबसे अच्छा बल्लेबाज नजर आया है जो स्पिन को खेल रहा था वो है Allrounder अक्षर पटेल थे , अक्षर ने इस पूरे दौरे पर अपने नाम के हिसाब से कुछ हद तक उनका प्रदर्शन ठीक रहा और उन्होंने रोहित शर्मा के बाद सबसे बढ़िया बल्लेबाजी करके भी दिखाई है ।
अक्षर ने किसी भी गेंदबाज के खिलाफ अपनी बढ़िया तकनीक और बढ़िया temperament दिखाते हुये अच्छा खेल दिखाया है लेकिन उनके अलावा और किसी बल्लेबाज ने अपने हिसाब से बहुत अच्छा खेल दिखाने मे नाकामयाब रहे ।
गेंदबाजों का विकेट ना ले पाना
अगर बात करे इस पूरे दौरे की तो टीम इण्डिया की तरफ से कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो श्रीलंका को बहुत ज्यादा तंग किया हो नई गेंद से हम 1 से ज्यादा विकेट लेने मे कामयाब नहीं रहे और न ही स्पिन से हमने बहुत परेशान किया हो । श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज ने जो अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नही भी कर रहा था वो भी इस सीरीज मे रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलवाने मे योगदान दिया है ।
वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को छोड़ दिया जाए तो किसी और गेंदबाज ने इतना ज्यादा प्रभावित करने मे असफल रहे है और इस पूरी गेंदबाजी लाइनउप को पूरा नहीं किया है ।
नई गेंद से सिर्फ अर्शदीप और सिराज कारगर रहे वही पुरानी गेंद से उनको भी मार पड़ती रही , इसके अलावा मध्य ओवर मे किसी भी स्पिनर ने बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं और ना हीं उन्होंने बहुत अच्छी फील्डिंग की जिसका नतीजा आप सभी के सामने है ।
कुलदीप का खराब फॉर्म
इण्डिया की तरफ से सबसे बेस्ट गेंदबाज कुलदीप यादव का फॉर्म भी इस सीरीज मे कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अपने नाम की मुताबिक प्रदर्शन करने मे नाकाम रहे । कुलदीप यादव इस पूरे दौरे मे अहम विकेट लेने मे असफल रहे और उनकी इसी प्रदर्शन की वजह टीम इण्डिया मध्य ओवर मे श्रीलंका के बल्लेबाजो पर दवाव नही बना सकी जिसकी वजह से हर बार श्रीलंका ने 200 + का स्कोर बनाने मे कामयाब रही ।
विराट कोहली ,श्रेयस अय्यर और राहुल का खराब प्रदर्शन
इस पूरे दौरे पर टीम इण्डिया के मध्य क्रम ने किसी भी तरह से टीम के जीत मे योगदान नहीं दिया जिसकी वजह से टीम इस शृंखला को जीतने मे असफल रही ।
विराट कोहली ने अपने 3 मैचों मे सिर्फ 58 रन (24 ,14 ,20) ही बना सके , जिसकी वजह जब टीम की शुरुवात अच्छी हो जाने के बाद भी टीम 200+ स्कोर प्राप्त नहीं कर सकी और मैच को हार जाती रही ।
वही श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज मे कुल 38 रन (23,7,8) ही बना सके और अपनी टीम को बार-बार खराब समय मे छोड़ कर पवेलियन लौट गए । उन्होंने पूरे दौरे मे अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा ।
बात करे KL Rahul की तो उन्होंने इस सीरीज मे सिर्फ 2 मैच खेले है जिसमे से कुल 31 रन (31, 0) ही बना सके । जिसकी वजह से उन्हे तीसरे मैच मे टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया लेकिन ऋषभ भी उसी तरह का खेल दिखा सके ।
इस तरह से टीम इण्डिया ने हर विभाग मे बहुत सारी गलतिया की है जिसकी वजह से टीम इण्डिया का प्रदर्शन उनके मुताबिक नहीं हो सका और टीम को 27 साल बाद ऐसी हार का सामना करना पड़ा ।
लेकिन इसमे ज्यादा सोचने वाली बात नही है हमारी टीम इण्डिया एक बेस्ट टीम है वो अपनी गलतियों से बहुत जल्दी सिख लेते है और बहुत जल्द उनके प्रदर्शन मे सुधार देखने को मिलेगा ।
वही हम श्रीलंका को उनके बेस्ट खेल के लिए बधाई देना चाहते है उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया और अपने बड़े खिलाड़ियों के ना होने का बाद भी टीम को पूरी तरह से एकजुट रखा और सीरीज को जीतने मे कामयाब रहे ।
@CrickDecode
यह भी पढे ?
- India vs Sri Lanka ODI 2024: 4 मुख्य कारण जिसकी वजह से इण्डिया, श्रीलंका से हारी
- Sri Lanka vs India 1st ODI: SL कप्तान ने किया इण्डिया को परास्त
- India vs Sri Lanka 2024: क्या श्रीलंका करेगी ODI मे कमबैक ।
- IND vs SL t20 Series: क्या INDIA कर पाएगा क्लीन स्वीप
- SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?
5 thoughts on “India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024: श्रीलंका ने दोहराया 27 साल पुराना इतिहास”