India vs Sri Lanka 2024: क्या श्रीलंका करेगी ODI मे कमबैक ।

India vs Sri Lanka 2024: India vs Sri Lanka के बीच मे 2 अगस्त से 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी , जिसमे भारतीय टीम अपनी पूरी टीम के साथ उतर रही है और वो श्रीलंका को उनके घर मे मात देने के लिए एकदम तैयार है ।

लेकिन बड़ा सवाल ये है की क्या श्रीलंका की टीम इस 3 ODI मैचों के सीरीज के लिए एकदम तैयार है या नहीं क्योंकि अभी हाल मे हुई t20 सीरीज मे श्रीलंका का बहुत ही बुरा हाल रहा और उन्होंने इस सीरीज को 3-0 से गवा दिया , तो इस हिसाब से क्या वो इन ODI मे टीम इण्डिया को टक्कर दे पायेंगी या नहीं । एक बार दोनों टीमों के Squad पर नजर डालते है फिर बात करेंगे की कौन सी टीम की क्या ताकत है और क्या कमजोरी ।

India’s ODI Squad for Sri Lanka tour: 

Rohit Sharma (C), Ꮪhubman Gill (VC), Virat Kohli, KL Rahul (WK), Rishabh Pant (WK), Shreyas Iyer, Shivam Dube, Kuldeep Yadav, Mohd. Siraj, Washington Sundar, Arshdeep Singh, Riyan Parag, Axar Patel, Khaleel Ahmed, Harshit Rana

Sri Lanka ODI Squad :

Charith Asalanka (C), Pathum Nissanka, Avishka Fernando, Kusal Mendis, Sadeera Samarawickrama, Kamindu Mendis, Janith Liyanage, Nishan Madushka, Wanindu Hasaranga, Dunith Wellalage, Chamika Karunaratne, Maheesh Theekshana, Akila Dananjaya, Dilshan Madushanka, Matheesha Pathirana, Asitha Fernando

इन दोनों टीमों के Squad को देखते हुए एक दम ठीक लग रहा है लेकिन अगर man to man मार्किंग की जाए तो भारतीय टीम बहुत आगे लग रही है और इस दौरे पर श्रीलंकन टीम को पूरी तरह से डोमिनेट कर सकते है ।

Team India की ताकत

India vs Sri Lanka के इस दौरे की बात की जाए तो ODI मे टीम की ताकत उनके बल्लेबाज है और वो इस काम मे बहुत माहिर भी है । अगर बात की जाए टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा की वो हर बार श्रीलंका के खिलाफ रन बनाते है और उन्होंने इसी टीम के खिलाफ वन डे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था ।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ही आज तक ODI का सबसे बड़ा स्कोर (264) रन बनाए थे और उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जीता चुके है ।

रोहित के अलावा अगर बात की जाए विराट कोहली की तो कोहली को भी श्रीलंका की टीम बहुत पसंद आती है कोहली ने अभी तक श्रीलंका के खिलाफ कुल (15) शतक लगा चुके है और उन्होंने अपने अकेले के दम पर बहुत सारे मैच भारत को जिताया है ।

इस दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर , KL राहुल , शुभमन गिल , ऋषभ पंत जैसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है जो अपने दम पर किसी भी वक्त खेल को पलट सकते है ।

India vs Sri Lanka 2024
India vs Sri Lanka 2024

इन बल्लेबाजों के अलावा भी भारतीय टीम की ताकत उनकी गेंदबाजी भी है , अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो सिराज , कुलदीप यादव , अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज टीम मे शामिल है । जो टीम इण्डिया की ताकत बन कर उभरे है ।

Sri Lankan Team की ताकत

अगर श्रीलंका टीम की बात की जाए तो उनकी गेंदबाजी इस टीम की ताकत है क्योंकि श्रीलंका के पास बहुत अच्छे अच्छे गेंदबाज है जो किसी भी बल्लेबाज को दिक्कत मे डाल सकते है । खासकर पथिरना , तीक्षणा और अकीला धनंजय जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम मे हो तो वो सामने वाली टीम को दिक्कत मे ला सकते है ।

इसके अलावा उनके कुछ बल्लेबाज जो अच्छी फॉर्म मे है वो उनकी ताकत बन सकते है जैसे कुशल मेंडिस , पाथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा जैसे बल्लेबाज भारत के लिए मुसीबत बन सकते है और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति मे पहुचा सकते है ।

Sri Lankan Team की कमजोरी

अगर बात की जाए इस टीम की कमजोरी की तो वह उनके कुछ मध्य क्रम के बल्लेबाज और उनके कुछ गेंदबाज अच्छी फॉर्म मे नहीं है जो उनके किए सर दर्द बने हुए है ।

अगर मध्यक्रम की बात की जाए तो खुद कप्तान चारिथ असलंका के साथ Kamindu Mendis, Janith Liyanage और Nishan Madushka जैसे खिलाड़ी अभी तक बिल्कुल भी perform नहीं किए है और ये श्रीलंका टीम की कमजोरी ही बन कर उभरे है ।

India vs Sri Lanka 2024 1st ODI

India vs Sri Lanka 2024 के बीच मे पहला ODI मैच 2 अगस्त को कोलंबो मे दोपहर 2:30 मिनट से खेला जाएगा और इस मैच मे भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा और इस मैच को भारत आराम से जीत कर टीम इण्डिया इस सीरीज मे 1-0 की बदत बना सकती है ।

इस सीरीज मे क्या होने वाला है ये भी देखना बहुत इम्पॉर्टन्ट है बाकी मैच होने के बाद हम आपको टाइम to टाइम अपडेट देते रहेंगे ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

4 thoughts on “India vs Sri Lanka 2024: क्या श्रीलंका करेगी ODI मे कमबैक ।”

Leave a Comment