India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले मे एक बार फिर विराट कोहली ने अपनी क्लास दिखाई और भारत को बड़े संकट से बाहर निकाल कर एक अच्छे टोटल तक पहुचाया ।
दोस्तों एक समय पर भारतीय टीम बहुत बड़े संकट मे थी जब रोहित शर्मा , ऋषभ पंत और सूर्य कुमार यादव के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कोहली ने अपनी पारी को संभाल कर रखा और पूरी टीम को एक अच्छे स्कोर तक लेके गए उसी मे उन्होंने एक एंड को पकड़ कर रखा और दूसरे छोर से रन बनाने का जिम्मा खुद उठाते रहे ।
इस मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली के रन अभी तक होने वाले सभी मुकाबले मे बिल्कुल नहीं आए थे इसी के चलते विराट कोहली पर बहुत ज्यादा दवाव भी था और पूरी टीम पर भी दवाव था , क्योंकि बहुत से लोग अब सवाल उठाना शुरू कर दिया था की जब कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं है तो हमे किसी और खिलाड़ी को उनके जगह पर खिलाना चाहिए ।
लेकिन कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली पर पूरा भरोसा जताया और उन्होंने ये बताया की उनकी एक बड़ी पारी बहुत जल्द आने वाली है और कोहली ने उनको और उनके साथ पूरे देश को निराश नहीं किया और इतने बड़े मैच मे जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने अपना हाथ ऊपर किया और एक बार फिर दिखा दिया की वो एक बड़े मैच के खिलाड़ी है जो कभी भी अपने दम पर हारी हुई बाजी भी पलट सकते है ।
Final से पहले Virat Kohli के स्कोर
विराट कोहली ने इस फाइनल से पहले 6 पारियों मे सिर्फ 1, 4, 0, 24, 37, और 0, रन ही बनाए थे । इसके साथ उन पर बहुत ज्यादा दवाव आ गया था और विराट ने इस बड़े मैच मे उन्होंने अकेले भारतीय टीम की तरफ से 76 रनों की एक बेहतरीन पारी खेल कर टीम को बहुत अच्छे स्कोर तक पहुचाय और इस पूरे वर्ड कप मे अपनी खराब फॉर्म को लेके बात करने वालों को करारा जवाब भी दिया ।
Knockouts मे Virat Kohli के स्कोर
आज तक हम सभी के मन मे सिर्फ एक संदेह डाला गया है की विराट कोहली बड़े मुकाबले मे यानि knockouts जैसे मैचों मे बिल्कुल रन नहीं बनाते है लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ एक गलत खबर है क्योंकि विराट कोहली के लिए हर मैच एक बड़ा मैच होता है और इसी के साथ हा जब भी उनकी टीम को सिर्फ उनकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ी है उन्होंने उस समय पर अपना हाथ ऊपर किया है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया हो ।
आज बात करेंगे विराट कोहली की अभी तक t20 मैचों के knockouts मे किए गए प्रदर्शन की जिसकी सुरुवात ही हमे 2014 के semifinal से करनी पड़ेगी जिसमे टीम एक बड़े संकट मे फसी हुई थी और वहाॅ से विराट कोहली ने सिर्फ 44 गेंदों मे 72 रनों की अविजित पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाया और इसी के साथ फाइनल का टिकेट भी पक्का किया ।
अब बात करेंगे 2014 के ही फाइनल मुकाबले की जो श्रीलंका के खिलाफ था और भारत उस दिन टारगेट का पीछा कर रहा था और जल्दी ही ऊपर से 3 विकेट गिर जाने के बाद टीम को विराट कोहली ने संभाल और एक गजब की पारी 58 गेंदों मे 77 रनों के खेली थी । लेकिन उस दिन उस बड़े फाइनल मे टीम को जीत नहीं दिला सके क्योंकि उनके पास स्ट्राइक ही नहीं आ पाई थी ।
इसके अलावा उन्होंने 2016 के सेमीफाइनल मे 47 गेंदों मे 89 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी , और अभी 2022 के t20 वर्ड कप मे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मे फिर एक बार 40 गेंदों मे 50 रनों के एक अहम पारी खेल कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक लेके गए थे ।
अब बात कर रहे है 2024 के इस फाइनल मुकाबले की जब पूरे टूर्नामेंट मे उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो बहुत से लोगों ने अपना विचार रखना शुरू कर दिया की इसको टीम से बाहर निकाल दो लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपने दम पर टीम को वर्ड कप दिलवाने मे बहुत अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने इस फाइनल मे 59 गेंदों का सामना करके 76 रनों के एक अहम पारी खेली है जिसके बदौलत आज टीम इण्डिया ने t20 वर्ड कप 2024 को जीत कर अपने उस सपने को पूरा किया है ।
तो जो लोग ये बोलते है की विराट कोहली का प्रदर्शन knockouts मे अच्छा नहीं रहता है उनको इस रिकार्ड को जरुर देखना चाहिए और उनकी तारीफ भी करनी चाहिए ।
India vs South Africa: T20 वर्ड कप 2024 Winner
आज 29 जून 2024 को भारत ने 17 साल बाद अपना t20 वर्ड कप जीत लिया है उन्होंने इस फाइनल के मुकाबले मे साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा कर ये ट्रॉफी अपने नाम की है , भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट मे अभी तक अविजित टीम रही और पूरी टीम ने एक साथ मिलकर एक दमदार खेल भी दिखाया ।
भारत ने इस अहम मुकाबले मे टॉस जीत कर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 1 ओवर मे ही कोहली ने marco jenson को 3 चौके मार कर 15 रनों को बोर्ड पर लगा दिया उससे देखने मे लगा की आज टीम 200 से ज्यादा रन बनाने वाली है लेकिन फिर 2nd ओवर लेके आए केशव महाराज ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को एक ही ओवर मे आउट करके पूरी टीम को संकट मे डाल दिया था ।
लेकिन विराट कोहली एक छोर पर अड़े रहे और अक्षर के साथ मिलकर एक 72 रनों की साझेदारी की लेकिन अक्षर पटेल रन आउट हो जाने के बाद batting करने आए शिवम दुबे के साथ मिलकर कर टीम को 176 रनों के पार पहुचाया ।
Chase करने आई अफ्रीका की टीम 7 रनों से मैच को हर गई और इस फाइनल को भारत ने अपने नाम किया ।
अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करने आए De Cock (39)रन और हेनरी क्लासेंन(52) रन , ने बहुत अच्छा खेल दिखाया लेकिन टीम को जीत के उस पार नहीं ले जा पाए finally भारत ने इस मुकाबले को 7 रनों से जीतकर वर्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की ।
इंडियन टीम को 17 साल बाद 29 जून 2024 को अपना दूसरा t20 खिताब हासिल हुआ है जिसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाए , आपने पूरे भारतवासियों को एक साथ जीने और celebrate करने का मौका दिया है ।
thank you, team India,
5 thoughts on “India vs South Africa: Kohli बने भारत के लिए संकटमोचन ।”