IND vs ZIM 5th T20: Zimbabwe vs India के बीच हो रहे हैं इस पांचवे T20 मैच में जिंबॉब्वे ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया , यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब,हरारे में खेला जा रहा है ।
भारत की तरफ से प्लेइंग इलेवन में 2 परिवर्तन किये गये ऋतुराज गायकवाड और खालील अहमद को बाहर करके रियान पराग और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया । जिंबॉब्वे ने बहुत अच्छी शुरुआत की उन्होंने यशस्वी जायसवाल को सिर्फ 12 रनों के स्कोर आउट कर दिया और भारतीय कप्तान शुभ्मन गिल भी आज कुछ कमाल नहीं कर सके और 13 रन बनाकर नगरवा को अपना विकेट दे बैठे । वहीं अभिषेक शर्मा भी एक बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे और ब्लेसिंग मुजरबानी को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गये ।
लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आज इस मैच में अपने पैर जमाए और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते रहे सैमसन ने 45 गेंदो का सामना करके एक चौका और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की एक जबरदस्त पारी खेली उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने सिर्फ 12 गेंदो का सामना करके दो चौके और दो छक्कों की मदद से धुआंधार 26 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का टारगेट स्कोर खड़ा किया , अब अगर जिंबॉब्वे को अपनी साख बचानी है तो उन्हें 168 रन 20 ओवर में चेस करने होंगे ,नहीं तो भारतीय टीम इस सीरीज को 4-1 से जीत कर अपने नाम कर लेगी ।
Zimbabwe की खराब शुरुआत
हमेशा की तरह जिंबॉब्वे कि इस मैच में भी बहुत खराब शुरुआत रही उन्होंने अपने पहले विकेट का पतन सिर्फ एक रनों के स्कोर पर ही करवा दिया था ,उनके ओपनर मधवेरे आज अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे और उन्होंने मुकेश कुमार को अपना विकेट देकर पवेलियन की राह चल पड़े , उनके साथ ही ओपनर मारूमानी और Dion Myers ने टीम को संभाला और कुछ हद तक हार को टालने की कोशिश की ।
मारूमानी ने 27 रनों का योगदान दिया वहीं Dion Myers ने 34 रनों का योगदान दिया लेकिन उन दोनों के अलावा किसी और बल्लेबाज ने सही से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई नतीजा इस पांचवे T20 मैच में भी जिंबॉब्वे को 42 रनों के एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा और इस सीरीज में 4-1 से भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम किया ।
IND vs ZIM: मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड
इस पांचवें मैच में जिंबॉब्वे और इंडिया की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया , शिवम दुबे ने इस मैच में बल्ले से 26 रनों की तेज तर्रार पारी खेली ,वहीं गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किये ।
इसके अलावा उन्होंने जिंबॉब्वे कप्तान सिकंदर रजा को रन आउट भी किया उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उनको मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया .
Player of the Series
Zimbabwe vs India के बीच हो रहे 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज जीत कर एकतरफा कर दिया है , उनके टीम की तरफ से वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया और उनके खास के लिए सुंदर को इसका इनाम भी दिया गया ।
वाशिंगटन सुंदर ने अपनी टीम की तरफ से बढ़िया गेंदबाजी करते हुए अच्छे विकेट निकाले और जब भी जरूरत पड़ी तो उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया। सुंदर ने इस सीरीज मे अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा की कमी को महसूस नहीं होने दिया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित भी किया है ।
वाशिंगटन सुंदर को सायद रवीन्द्र जडेजा की जगह पर खेलने को मौका मिलता रहेगा , बस उनको इसी प्रदर्शन को बार बार दोहराते रहना होगा