IND vs ZIM 4th T20: जिंबॉब्वे और इंडिया के बीच हो रहे हैं चौथा T20 मुकाबले में जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । आज के इस मुकाबले में जिंबॉब्वे ने बहुत अच्छी शुरुआत की जिंबॉब्वे के दोनों ऑपनेर मारुमानी और मधवेरे ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को थोड़ा सा संकट में जरूर डाल दिया ।
लेकिन गेंदबाजी करने आए उनके ऑलराउंडर शिवम दुबे ने उनके ओपनर मारुमानी को 9वे ओवर में आउट करके टीम इंडिया को गेम में वापस ला दिया । उसके बाद ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने मधवेरे को 67 रनों पर आउट करके जिंबॉब्वे टीम को पूरी तरीके से बैक फुट पर धकेल दिया।
लेकिन उनके कप्तान सिकंदर राजा ने 46 रनों की एक शानदार पारी खेलकर टीम को एक सम्मान जनक टोटल तक लेकर गए । की पूरी टीम 20 ओवर खेल कर 7 विकेट के नुकसान पर 152 बनाने में कामयाब रही । और भारतीय टीम को मैच को जीतने के लिए 153 रनों का टारगेट मिला ।
IND vs ZIM: पावरप्ले मे बढ़िया शुरुवात
भारतीय टीम की जिंबॉब्वे के खिलाफ इस चौथे t20 मैच मे पावरप्ले मे काफी अच्छी शुरुवात रही और उन्होंने शुरू से ही जिंबॉब्वे के गेंदबाजों को अटैक करके रखा ।
इंडियन टीम के दोनों ऑपनर यशस्वी जायसवाल और भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बहुत ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए और उन्होंने 9 साल पुराना रिकार्ड भी अपने नाम किया और अभी तक का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया । साल 2015 मे जिंबॉब्वे के खिलाफ ही पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था 58 रनो का वो आज टूट चुका है ।
इंडियन टीम ने पावरप्ले मे 6 ओवर मे बिना कोई विकेट गवाये 61 रन बना लिए थे जिसमे से ज्यादा से ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए थे ।
IND vs ZIM 4th T20: कप्तान की कप्तानी पारी
जिंबॉब्वे और इण्डिया के बीच हो रहे 5 मैचों की सीरीज मे आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब मे 4था मुकाबला खेला गया था और आज के इस मुकाबले मे इंडियन टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए ,अपनी टीम के लिए एक बहुत ही अच्छी अर्धशतक पारी खेली और अपनी टीम को जीत दर्ज करवाई ।
गिल ने इस पारी मे 39 गेंदों का सामना किया जिसमे से उन्होंने 6 चौके 2 छक्कों की मदद से 58 रनों के नाबाद पारी खेली अपनी टीम को जीत दिलवाले मे अहम रोल निभाया । इंडियन टीम इस मैच मे 153 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी और गिल और यशस्वी की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम ने जिंबॉब्वे को पूरे 10 विकेट से हराकर सीरीज मे 3-1 की जीत दर्ज हासिल की है ।
IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल शतक से चुके
इण्डिया ने जिंबॉब्वे के खिलाफ चौथे मैच मे जीत दर्ज की है और भारतीय टीम की तरफ से उनके यंग ऑपनेर यशस्वी जायसवाल अपने शतक से मात्र 7 रन दूर रह गए और वो टीम को जीत दिला कर पवेलियन नाबाद लौट गए ।
यशस्वी जायसवाल ने इस पारी मे 53 गेंदों का सामना करके 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रनों की एक मैच जिताऊ पारी खेल कर अपनी टीम को पूरे 10 विकेट से जीत दर्ज करवाने मे अहम भूमिका निभायी है ।
जिंबॉब्वे vs इण्डिया: कप्तान गिल के साथ रही नाबाद साझेदारी
जिंबॉब्वे और इण्डिया के बीच इस मुकाबले मे भारतीय ओपनर के द्वारा एक नाबाद साझेदारी रही और उन्होंने इस मैच को बिना कोई विकेट खोए पूरे 10 विकटो से अपने नाम की है ।
आज तक भारत की तरफ से t20i मे सबसे बड़ी साझेदारी 165 रनों की गिल और जयशवाल के बीच 2023 मे WI के खिलाफ ही आई थी और आज के इस मैच मे उन्होंने अपने इस रिकार्ड को बचाते हुए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हासिल कर ली है उन्होंने इस मैच मे दोनों के बीच 156 रनों की नाबाद साझेदारी बनाई है और ये अभी तक भारत की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन चुकी है ।
सीरीज पर हुआ भारत का कब्जा
जिंबॉब्वे और इण्डिया के बीच हो रहे हैं इस T20 सीरीज में भारत ने चौथा मैच जीत का सीरीज पर पूरी तरीके से अपना कब्जा कर लिया है ।
अभी तक इंडियन टीम ने सिर्फ पहला मैच को अगर छोड़ दिया जाए तो अभी तक बाकी हुए 3 मैचों मे इंडियन टीम ने बहुत अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करके इस पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से सीरीज जीत कर ट्रॉफी पर अपना अधिकार कर लिया है ।
अब देखना होगा की आखिरी मैच जो कल 14 जुलाई को खेला जाएगा हरारे स्पोर्ट्स क्लब ह,रारे में उस मैच में क्या जिंबॉब्वे की टीम अपनी साख बचा पाएगी या नहीं ।
यह भी पढे ?
- Zimbabwe vs India: टीम इण्डिया की होंगी सीरीज पर नजर
- Zimbabwe vs India: New India की ZIM से शर्मनाक हार
- South Africa Women vs India Women 1st T20
- India vs South Africa: Kohli बने भारत के लिए संकटमोटच ।
- Best Replacement of Rohit Sharma,Virat Kohli&Ravindra Jadeja
5 thoughts on “IND vs ZIM: गिल और जायसवाल ने बनाया एक और रिकार्ड । IND vs ZIM 4th T20”