IND vs SL t20 Series: INDIA और SRI LANKA के बीच हो रहे 3 मैचों की t20 सीरीज मे आज तीसरा मैच Pallekele मे खेला जाएगा । अभी तक 2 मैचों मे इण्डिया ने श्रीलंका को बहुत ही बुरी तरीके से मात दी है अब देखना होगा की क्या इस मैच को जीत कर इण्डियन टीम श्रीलंका टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर पाएगी या नहीं ।
IND vs SL 3rd t20
इण्डिया और श्रीलंका के बीच मे आज 30 जुलाई को तीसरा t20 मैच Pallekele मे सायं 7 बजे से खेला जाएगा , इस मैच मे अब देखना होगा की इंडियन टीम इस मैच को जीत कर क्लीन स्वीप कर पाएगी या नहीं । इस मुकाबले की बात की जाए तो इंडियन टीम का पलड़ा बहुत भारी दिख रहा है और उन्होंने अभी तक वैसे क्रिकेट भी खेली है ।
इण्डिया और श्रीलंका केे बीच मे अभी तक 2 t20 मुकाबले खेले जा चुके है और उन दोनों मे टीम इंडिया ने अच्छे मार्जिन से जीत हसील की थी और श्रीलकन टीम को सिर्फ ओर सिर्फ निराशा ही हाथ लगी थी ।
भारत ने पहले मैच मे 43 रनों की जीत दर्ज की
अगर बात की जाए पहले मैच की तो वहा पर टीम इण्डिया ने श्रीलंका टीम को 43 रनों से हरा कर इस सीरीज मे 1-0 की बढ़त बना ली थी।
इस मैच मे श्रीलंका के कप्तान चारिथ असलंका ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला करते है लेकिन श्रीलंकन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनने से नाकाम रहे और उन्होंने बहुत आसानी से रन बनने दिए ।
टीम इण्डिया की इस मैच मे बहुत ही अच्छी शुरुवात हुई और उन्होंने इस मैच मे कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने कुल 213 रन बनाए और श्रीलंका टीम को 214 रनों का लक्ष्य मिला ।
इस् मैच मे सूर्यकुमार यादव ने मात्र 26 गेंदों मे 58 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 200 के पार पहुचया ।
जवाब मे श्रीलंका की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुवात बहुत ही अच्छी हुई और उन्होंने 8 ओवर मे ही 80 रन बना लिए थे लेकिन उनके ओपनर कुसल मेंडिस के आउट हो जाने के बाद पूरी टीम बिखर गई और उस रन चेस मे बहुत पीछे रह गए ।
विफल रही Pathum Nissanka की पारी
इंडिया और श्रीलंका के इस मैच मे श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज Pathum Nissanka रहे उन्होंने अंत तक हार नहीं मानी और ना अपने शॉट खेलना बंद किया और उन्होंने 79 रनों की एक बेमिसाल पारी खेल कर अपनी टीम को इस रन चेस मे आगे रखा लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई और बल्लेबाज आगे नहीं आया और न ही उनको किसी और बल्लेबाज का साथ मिल जिसकी वजह से श्रीलंका टीम इस मैच को 43 रनों से हार गई ।
एक समय पर जब Pathum Nissanka batting कर रहे थे तो उस समय पर 36 गेंदों मे 72 रनों की आवश्यकता थी और श्रीलंका टीम के 9 विकेट शेष थे लेकिन जैसे Pathum Nissanka का विकेट गिरा पूरी श्रीलंका की टीम मात्र 30 रनों के अंदर ही ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को 43 रनों से जीत मिल गई ।
दूसरे मैच मे बारिश ने की मदद
इंडिया और श्रीलंका के बीच मे दूसरे मैच मे जहा बारिश ने खेल बिगड़ा वही पर अगर बात की जाए तो इंडियन टीम की जीत हुई । इस मैच मे इंडियन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते है और श्रीलंका टीम की एक बार फिर शुरुवात अच्छी रही और उनके दोनों ऑपनेर ने मिलकर 26 रन जोड़े और कुशल मेंडिस को अर्शदीप ने आउट करके इस बढ़ती साझेदारी को खत्म किया ।
उसके बाद कुशल परेरा ने इस मैच मे अपना जलवा दिखाते हुए 53 रनों की एक अच्छी पारी खेली और अपना विकेट फेक कर चल दिए । उसके बाद कोई भी बल्लेबाज सही से टिक नहीं सका और न ही टीम को संभालने की कोशिश की और इसके चलते श्रीलंका की टीम ने 161 रन ही बना सकी और भारतीय टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया ।
टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने खलल डाल दी जिसके वजह से DLS नियम के अनुसार टीम इंडिया को सिर्फ 8 ओवरों मे 78 रनों का लक्ष्य मिला जो उन्होंने अपने 3 विकेट खो कर हासिल कर लिया।
इस तरह से टीम इंडिया ने इस मैच को भी जीत कर सीरीज मे 2-0 की बढ़त बना चूकी है और आज 30 जुलाई को आखिरी मैच खेलेगी अब देखना होगा की इस मैच को वो जीत पाएगी या नहीं ।
IND vs SL t20 Series: क्या टीम मे होंगे कोई बदलाव
अगर बात की जाए इस तीसरे मैच की तो वहा पर दोनों टीमों मे बदलाव की संभावना बहुत ही कम है ।
INDIA Team : अगर इंडियन टीम मे बदलाव की बात की जाए तो वह पर अगर शुभमन गिल फिट हो जाते है तो वो खेलते नजर आ सकते है और संजु को बाहर बैठना पड़ सकता है । इसके अलावा टीम मे वाशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को भी सिराज या फिर अर्शदीप की जगह पर मौका दिया जा सकता है ।
India Squad
Suryakumar Yadav (c), Rishabh Pant (wk), Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson, Hardik Pandya, Riyan Parag, Rinku Singh, Axar Patel, Arshdeep Singh, Ravi Bishnoi, Mohammed Siraj, Washington Sundar, Khaleel Ahmed, Shivam Dube, Shubman Gill
Sri Lanka Team : अगर बात की जाए श्रीलंका टीम की तो उस टीम बदलाव की गुंजाइश नहीं है क्योंकि वो लगातार 2 मैच हार चुके है तो इस हिसाब से उन्हे same टीम खिलानी चाहिए ।
Sri Lanka Squad
Kusal Mendis (wk), Charith Asalanka (c), Pathum Nissanka, Kusal Perera, Kamindu Mendis, Dasun Shanaka, Wanindu Hasaranga, Ramesh Mendis, Maheesh Theekshana, Matheesha Pathirana, Asitha Fernando, Avishka Fernando, Dinesh Chandimal, Dunith Wellalage, Chamindu Wickramasinghe, Dilshan Madushanka
@crickdecode
यह भी पढे ?
- SL vs IND 1st T20: रियान पराग बने सबसे बड़े हथियार ?
- England vs West Indies: Harry Brook और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी
- IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले
- Tom Latham बनेंगे New Zealand के नए कप्तान
- David Warner हुए चॅम्पियन ट्रॉफी 2025 से बाहर
- IND vs ZIM: गिल और जायसवाल ने बनाया एक और रिकार्ड । IND vs ZIM 4th T20
4 thoughts on “IND vs SL t20 Series: क्या INDIA कर पाएगा क्लीन स्वीप”