IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे के लिए T20 और ODI मैचों के लिए टीम अनाउंस हो चुकी है जिसमें से कुछ खास बदलाव और कुछ चौंकाने वाले फैसले नजर आए आज हम लोग इसमे होने वाले बदलावों के बारे मे विस्तार से जानकारी करेंगे ।

IND vs SL: India’s T20I squad for Sri Lanka Tour

श्रीलंका दौरे के लिए T20 टीम का चयन हो चुका है और अगर बात की जाए कि इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला कौन सा है तो वह है ऋतुराज गाइकवाड़ और अभिषेक शर्मा का चयन ना होना । इसके अलावा मुकेश कुमार को भी टीम मे जगह नहीं दी गई है और उनकी जगह पर खलील अहमद को चयनकर्ताओ ने जगह दी है ।

ZIM सीरीज मे ऋतुराज का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था उन्होंने 4 मैचों मे 3 पारियों मे 68 की औसत और 158.30 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे जिसमे से उन्होंने 77 रनो के एक बेहतरीन पारी भी खेली थी , इसके बावजूद उनको टीम मे जगह नही दी गई है ।

इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी अपने दूसरे मैच मे ही 47 गेंदों मे एक शतकीय पारी खेल कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था लेकिन चयनकर्ताओ ने उन्हे भी टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह पर रियान पराग को टीम मे मौका दिया गया जिन्होंने ZIM के दौरे पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था ।

अगर बात की जाए मुकेश कुमार की तो उन्होंने ZIM सीरीज मे सबसे अच्छी गेंदबाजी की थी और आखिरी मुकाबले मे 4 विकेट भी अपने नाम किए था लेकिन उनको भी टीम मे जगह नहीं दी गई है लेकिन खलील अहमद का प्रदर्शन ठीक न होने के कारण भी उन्हे टीम मे मौका दिया गया है ।

IND vs SL Squad Announcement

ये कुछ फैसले है जो सभी को हैरान कर देने वाले है और सायद इनके बारे मे हर कोई सवाल करेगा लेकिन क्या टीम इण्डिया के चयनकर्ता इस बारे मे सोचेंगे और टीम को जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को मौका देंगे या फिर ऐसे ही किसी के कहने पर खिलाड़ी चुने जाएंगे ।

India’s T20I Squad for Sri Lanka tour: Suryakumar Yadav (C), Ꮪhubman Gill (VC), Yashasvi Jaiswal, Rinku Singh, Riyan Parag, Rishabh Pant (WK), Sanju Samson (WK), Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Khaleel Ahmed, Mohd. Siraj


सूर्य कुमार यादव बने t20 के नए कप्तान : IND vs SL

भारत का t20 का नया युग श्रीलंका दौरे से शुरू हो चुका है क्योंकि इस युग मे सूर्य कुमार यादव को t20 का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और वही इंडियन टीम के वॉयस कप्तान हार्दिक पाण्ड्या को उनके पद्द से हटा दिया गया है और उनकी जगह पर शुभमन गिल को टीम इण्डिया का नया वॉयस कप्तान नियुक्त किया गया है ।

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम मे कप्तानी करने के मौके से बहुत सारे लोग चौक गए है क्योंकि हार्दिक पाण्ड्या इस पद के हकदार थे और उन्होंने अभी तक टीम इण्डिया मे रोहित शर्मा के बाद कप्तानी करते आ रहे है लेकिन अचानक से उनको उस पद से हटा दिया गया था ये बात किसी को समझ नहीं आ रही है और सोचने वाली बात है की हार्दिक मे ऐसी कौन सी दिक्कत थी चयनकर्तों और टीम इण्डिया के हेड कोच गौतम गंभीर जी को जिससे उन्हे , उनके इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इण्डिया की कप्तानी से हटाना पड़ गया ।

IND vs SL: India’s T20I squad for Sri Lanka Tour

IND vs SL: India’s ODI squad for Sri Lanka Tour

भारतीय टीम का अगर श्रीलंका दौरे मे ODI सीरीज की बात की जाए तो उस सीरीज मे कप्तान रोहित शर्मा होंगे और वॉयस कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है इसके अलावा विराट कोहली भी टीम मे शामिल है और वो 3 ODI मैच खेलेंगे ।

अगर बात की जाए श्रेयस अय्यर की तो उनको बिना सेंट्रल कान्ट्रैक्ट के ही टीम मे शमिल कर लिया गया है और KL RAHUL की भी टीम मे वापसी हो चुकी है इसके अलावा रियान पराग को भी टीम मे शामिल कर लिया गया है लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज संजु SAMSOM को इस ODI टीम से बाहर कर दिया गया है ।

सबसे चौकने वाला फैसला यह था की सूर्यकुमार यादव को ODI टीम से बाहर कर दिया और उनको सिर्फ t20 मे ही शामिल किया गया । इसके अलावा चहल को न तो one day और ना ही t20 टीम मे जगह दी गई है इस हिसाब से अब चहल को किसी भी तरह से इंडियन टीम मे जगह मिलनी मुस्किल हो जाएगी और अब चहल सिर्फ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट ही खेलते दिखेंगे ।

India’s ODI Squad for Sri Lanka tour: Rohit Sharma (C), Ꮪhubman Gill (VC), Virat Kohli, KL Rahul (WK), Rishabh Pant (WK), Shreyas Iyer, Shivam Dube, Kuldeep Yadav, Mohd. Siraj, Washington Sundar, Arshdeep Singh, Riyan Parag, Axar Patel, Khaleel Ahmed, Harshit Rana

BUMRAH और JADEJA भी नहीं हुए सिलेक्ट

अगर बात की जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा की तो दोनों लोगों को इस दौरे भी किसी भी टीम मे जगह नहीं दी गई है क्योंकि उनको PROPER आराम दिया गया है और उन्हे जब तक आराम की जरूरत है तब तज आराम दिया जाएगा ।

बुमराह और जडेजा अभी तक लगातार मैच खेलते आ रहे है इसलिए उनको कोई इंजूरी न हो इस बात का खयाल रखते हुए उन्हे आराम दिया गया है जिससे वो फ्रेश होके टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एकदम तैयार हो जाए और अपना 100% टेस्ट क्रिकेट मे दे सके ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

8 thoughts on “IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले”

Leave a Comment