England vs West Indies, 2nd Test: England और West Indies के बीच Nottingham मे चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत कर ली है ।
हैरी ब्रुक और joe root के बीच रिकार्ड साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने West Indies पर सिकंजा कस दिया है और अब वो बहुत ही मजबूत स्थिति मे पहुच गए है जहा से यह तो ये मैच जीता जा सकता है या फिर इस मैच को ड्रा किया जा सकता है लेकिन किसी भी हालत मे इंग्लैंड यहा से इस मैच को हार नहीं सकता ।
England Playing XI
Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Ben Stokes (c), Jamie Smith (wk), Chris Woakes, Gus Atkinson, Mark Wood, Shoaib Bashir
West Indies Playing XI
Kraigg Brathwaite (c), Mikyle Louis, Kirk McKenzie, Alick Athanaze, Kavem Hodge, Jason Holder, Joshua Da Silva (wk), Alzarri Joseph, Kevin Sinclair, Shamar Joseph, Jayden Seales
England vs West Indies इंग्लैंड की पहली पारी
England और West Indies ,2nd Test: के बीच इस मैच मे जहा West Indies ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला करते है और पहले ही ओवर मे Zak Crawley को आउट करके इस फैसले को सही साबित भी करते है ।
लेकिन इंग्लैंड ने उस फैसले को ज्यादा देर तक सही साबित रहने नहीं दिया और Duckett और ओली पोप के बीच मे एक शतकीय साझेदारी ने इस फैसले मे खनन डाल दी और देखते ही देखते इंग्लैंड ने अपनी bazball शुरू कर दिया ।
Duckett ने सिर्फ 59 गेंदों मे 14 चौकों की मदद से 71 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेल कर अपनी को दवाब से निकाल कर ले गए और दूसरे छोर पर जमे उनके साथी खिलाड़ी ओली पॉप ने बहुत ही बेहतरीन शतक लगा कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
ओली पॉप ने अपनी इस पारी मे 167 गेंदों का सामना करके 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 121 रनों की एक लाजवाब पारी खेली वही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 69 रनों की एक कप्तानी पारी खेल कर अपनी टीम को 400 के पार लेके गए ।
इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी पहली पारी मे 416 रनों तक पहुचने मे कामयाब हो सकी और वेस्टइंडीज को पहली पारी मे बड़ा लक्ष्य देने मे भी कामयाब रहे ।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज Alzarri Joseph रहे और उन्होंने अपने नाम 3 बड़े विकेट किए इसके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने भी अपनी टीम के लिए योगदान दिया ।
Eng vs Wi: West Indies की पहली पारी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2nd टेस्ट मे इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब मे वेस्टइंडीज ने बहुत ही ठोस शुरुवात की और उन्होंने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन Mikyle Louis को Atkinson ने आउट करके इस साझेदारी का अंत किया ।
उसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी लगातार 3 विकेट जल्दी गवा दिए फिर आए बल्लेबाजी करने Alick Athanaze और Kavem Hodge ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि उन्होंने स्कोर बोर्ड को भी रुकने नहीं दिया और तेजी से रन भी बनाते थे ।
वेस्टइंडीज के दोनों खिलाड़ियों ने 175 रनों की एक बहुत ही लाजवाब साझेदारी की और अपनी टीम को संकट के समय से बाहर निकाला । जब ये साझेदारी इंग्लैंड के लिए सर दर्द होती जा रही थी तब इस साझेदारी को तोड़ने की जिम्मेदारी खुद इंग्लैंड के कप्तान ने उठाई और उन्होंने Alick Athanaze को आउट करके इस बढ़ती हुई साझेदारी का अंत किया ।
Alick Athanaze ने अपनी इस पारी मे 99 गेंदों के सामना करके 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की एक अच्छी पारी खेली और टीम को संकट से निकाला । अब इंग्लैंड पूरी तरह से खेल मे वापस आ चुका था और उन्होंने Kavem Hodge और होल्डर के बीच मे कोई बढ़ी पार्ट्नर्शिप नहीं होने दिया।
Kavem Hodge ने अपनी इस पारी मे 171 गेंदों का सामना करके 19 चौकों की मदद से 120 रनों की एक बेमिसाल पारी खेली जिनके दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को करारा दवाब देने मे कामयाब हो सका ।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के विकेटकीपर Joshua Da Silva ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी मे लीड दिलवाने मे कामयाब हो सके ।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी के जवाब मे इंग्लैंड से 41 रनों की लीड लेने मे कामयाब हो गए और उन्होंने इस मैच मे खुद को बनाए रखा ।
England vs West Indies इंग्लैंड की दूसरी पारी
अब बात करे अगर दूसरी पारी की तो इंग्लैंड ने इस पारी मे हैरी ब्रुक और रूट के बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी स्थिति बहुत अच्छी कर लिया है ।
दूसरी पारी की हाइलाइट रहे हैरी ब्रुक उन्होंने इस पारी मे शतक लगा कर अपनी टीम को खेल मे वापस ल खड़ा कर दिया है , ब्रुक के अलावा Ben Duckett ने एक बार फिर तेज शुरुवात देते हुए एक अर्धशतक लगा दिया, उन्होंने 76 रनों की एक बेशकीमती पारी खेली , उनके अलावा पहली पारी के शतकवीर ओली पॉप ने भी एक और अर्धशतक लगा कर आउट हो गए उन्होंने इस पारी मे 51 रन बनाए ।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रुक ने t20 अंदाज मे गेंदबाजों की धुलाई करनी शुरू कर दिया और उन्होंने मात्र 132 गेंदों मे 13 चौकों की मदद से 109 रनों की एक कमाल की पारी खेली है ।
रूट अभी लॉन्च टाइम तक 81 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है अब देखना होगा की रूट आज अपना शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं ।
लेकिन इन सभी खिलाड़ियों के योगदान से इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज टीम पर लॉन्च टाइम तक 307 रनों की लीड ले चुकी है जहा से अब तो ये मैच सिर्फ ओर सिर्फ इंग्लैंड जीत या फिर ड्रा हो सकता है । इंग्लैंड इस मैच को किसी भी कीमत पर वेस्टइंडीज से हार नहीं सकता ।
@CrickDecode
6 thoughts on “England vs West Indies: Harry Brook और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी”