England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड ने किया सीरीज पर कब्जा ।

England vs West Indies 2nd Test: Shoib Bashir के दम पर इंग्लैंड ने किया अपने नाम ये टेस्ट सीरीज ।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मे चल रहे टेस्ट सीरीज मे कल इंग्लैंड ने 241 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया और वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे टेस्ट मैच मे हार का सामना करना पड़ा । पहली पारी मे दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया था लेकिन दूसरी पारी मे इंग्लैंड ने दिखा दिया की वह इंग्लैंड क्यों है ।

England की 241 रनों से बड़ी जीत

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मे इस मैच मे इंग्लैंड ने रिकार्ड जीत दर्ज की है और वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराया , इंग्लैंड ने shoib bashir के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बहुत ही आसानी से इस मैच मे 241 रनों की बड़ी जीत अर्जित कर ली ।।

इंग्लैंड ने इस मैच की दूसरी पारी मे रूट (122) और ब्रुक (109) के शतको की बदौलत 425 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया जिसमे से अगर वेस्टइंडीज को मिली हुई लीड हटा भी दे तो उनको जीत के लिए 384 रनों का बड़ा लक्ष्य था जिसे 1 दिन मे हासिल कर पाना असंभव सा लग रहा था ।

England vs West Indies 2nd Test

वेस्टइंडीज ने इस टारगेट को हासिल करने के लिए या तो उनके कप्तान को टिक कर खेलना था या फिर पहली पारी की तरह से किसी 2 बड़े बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेके अपनी टीम को संभालना था ,लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ और वेस्टइंडीज की तरफ से किसी बल्लेबाज ने न तो जिम्मेदारी ली और न ही तेजी से रन बनाए नतीजा ये रहा की उनकी पूरी टीम 143 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने इस मैच को 241 रनों से जीतने मे सफल रही ।

Shoaib Bashir ने किया कमाल

Shoaib Bashir ने इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया ।

Shoaib Bashir ने इस मैच मे 11.1 ओवर मे 2 मेडन के साथ सिर्फ 41 रन दिए और 5 बड़े विकेट अपने नाम किए । जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को इतने बड़े मार्जिन से हारने मे कामयाब रही और इस मैच को 241 रनों से जीत कर सीरीज भी अपने नाम कर लिया ।

Shoaib Bashir ने इस मैच मे पहली पारी के शतकवीर Kavem Hodge,सहित Alick Athanaze, Kirk McKenzie, Jason Holder, Shamar Joseph को अपना शिकार बनाया, जिसकी वजह से आज इंग्लैंड ने इस मैच को बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया।

England vs West Indies 2nd Test PLAYER OF THE MATCH

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मध्य चल रही इस सीरीज के इस मैच मे इंग्लैंड ने 241 रनों से जीत दर्ज की है जिसमे मुख्य खिलाड़ी रहे इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप जिन्होंने पहली पारी मे शतक (121) लगाया और दूसरी पारी मे भी अर्धशतक (51) लगा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति मे पहुचाने मे कामयाब रहे और उनके दम इंग्लैंड ने दोनों पारियों मे 400 से ज्यादा स्कोर बनाने मे कामयाब रहे ।

ओली पॉप ने इस मैच की दोनों पारियों मे कुल 172 रन बनाए वही मैदान पर कई महत्वपूर्ण कैच भी लिए जिसकी वजह से उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।

Shoaib Bashir ने की मुरलीधरन की बराबरी

Shoaib Bashir ने अपने इस स्पैल से स्पिनर मुरलीधरन की बराबरी कर ली है उन्होंने इस मैच मे 5 विकेट अपने नाम किए वही इसी के साथ वो मुरलीधरन के बाद दूसरे ऐसे स्पिनर बन गए है जिन्होंने Trent Bridge मे 5 या 5 विकेट से ज्यादा विकेट लेने मे कामयाब हो सके ।

मुरलीधरन ने 2006 मे इंग्लैंड के खिलाफ ही 70 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे तब आज तक कोई भी स्पिनर Trent Bridge ने 5 विकेट तक लेने मे कामयाब नहीं हो सका । लेकिन इस मैच मे Shoaib Bashir ने यह कारनामा कर दिखाया और उन्होंने मुरली सर की बराबरी कर ली ।

इसके अलावा Shoaib Bashir 21 साल मे ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बन गए है। आज तक trent bridge मे कभी भी किसी खिलाड़ी ने इतनी काम उम्र मे ये कारनामा करके नहीं दिखाया है ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

Leave a Comment