Eng Champions vs Ind Champions युवराज सिंह वापस आ गए

England Champions vs India Champions: World championship of legends 2024

आज वर्ल्ड चैंपियनशिप मे लीजेंड्स का पहला मुकाबला था जो Eng Champions vs Ind Champions के बीच में खेला गया इस मुकाबले में हमें हमारे पुराने धुरंधर लीजेंड्स युवराज सिंह ,सुरेश रैना ,रॉबिन उथप्पा ,यूसुफ पठान ,इरफान पठान ,हरभजन सिंह ,धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह ,विनय कुमार जैसे बल्लेबाज और गेंदबाज नजर आए ।

दोस्तों एक जमाना हुआ करता था जब पूरा देश युवराज सिंह जैसे दिग्गज को देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाते थे ,जब से उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की रिटायरमेंट लिए है तब से हम लोग उनके खेलने के इंतजार में हमेशा रहते हैं तो इस लीग से हम सभी भारतीय ,युवराज सिंह के प्रशंसक उनको पुराने युवराज सिंह की तरह से खेलते हुए देख सकते हैं और फॉलो भी कर सकते हैं ।

Eng Champions vs Ind Champions
Eng Champions vs Ind Champions

Eng Champions vs Ind Champions टीम की

अगर बात करें इंडिया चैंपियंस टीम की तो उसमें खुद युवराज सिंह कप्तान है और जो विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उठप्पा , इन दोनों को विकेटकीपर के तौर पर सिलेक्ट किया गया अगर बात करें मिडिल ऑर्डर की तो सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान जैसे दिग्गज मिडल ऑर्डर में शामिल अगर ऑलराउंडर की बात करें उस लिस्ट में इरफान पठान जैसे दिग्गज ऑलराउंडर इंडिया चैंपियंस के पास मौजूद है ।

अगर बात करें उनकी बोलिंग की हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी ,राहुल शुक्ला ,आरपी सिंह और विनय कुमार जैसे मैच विनर उनकी टीम में शामिल है 

अब बात करें उनके पहले मैच की तो उन्होंने अपना पहला मुकाबला England Champions के अगेंस्ट खेला है जहां पर इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन और उनके सुपरस्टार ऑलराउंडर रवि बोपारा मौजूद , एक नजर डालेंगे इंग्लैंड टीम की तरफ उनके पास केविन ओ’ब्रियन, केबिन पीटरसन ,इयान बिल,फिल्म स्टार्ट, रवि बोपारा ,समित पटेल ,ओवैस शाह , अजमल शहजाद , क्रिस स्कूफील्ड, डैरेन maddy ,स्टुअर्ट मेकर जैसे खिलाड़ी मौजूद है।

England Champions vs India Champions

इस मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज केबिन पीटरसन और मस्टर्ड का विकेट बहुत जल्दी मिल गया , लेकिन नंबर तीन पर खेल रहे बल्लेबाज इयान बिल उन्होंने एक लाजवाबरी खेली जिसमें 44 गेम का सामना करके 59 रन अपने नाम की है और उनके अलावा ऑलराउंडर समित पटेल सिर्फ 25 गेंद का सामना करके पांच चौके और तीन गगनचुम्मी में छक्कों की मदद से 51 रन बनाएं ।

इन दोनों की मदद से पूरी टीम एक 20 ओवर के खेल में 165 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना पाई और India Champions को 166 रन का टारगेट मिला जिसमें बॉलिंग करते हुए हरभजन सिंह ने तीन ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया और विनय कुमार और धवल कुलकर्णी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया इस तरह से पूरी इंग्लैंड टीम को 165 रन पर ही सिमट गई ।

 अब बात करते हैं भारतीय टीम की 166 रन का पीछा करते हुए भारत की तरफ से रॉबिन उथप्पा और नमन ओझा ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की ,उसके बाद नमन ओझा ,रवि बोपारा का शिकार हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया रॉबिन उथप्पा ने 32 गेंद का सामना करके चार चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेली।

 रॉबिन उथप्पा के आउट होने के बाद सुरेश रैना ,युवराज सिंह दोनों जल्दी पवेलियन लौट गए बल्लेबाजी करने आए गुरकीरत सिंह मान और इरफान पठान दोनों ने मिलकर बहुत अच्छी साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर लेकर पहुंच गये जहां गुरकीरत सिंह मान ने 17 गेंद का सामना करके तीन चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेल कर वहीं दूसरी तरफ इरफान पठान ने सिर्फ 15 गेंदो का सामना करके एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रनों की मैच विनिंग पारी खेली ।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस स्कूफील्ड ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया ,बाकी उनके ऑलराउंडर रवि बोपारा ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम की है ।

England Champions vs India Champions

India Champions ने इस टारगेट को 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया । इस जीत के नायक रहे रोबिन उथप्पा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड से नवाजा गया और इंडिया चैंपियंस को सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दिलाने के लिए सराहा गया 

इंडिया चैंपियंस अपना अगला मुकाबला 5 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियन के साथ बर्मिंघम में खेलेगा 

यह भी पढे ?

Leave a Comment