Bangladesh Women vs India Women: बांग्लादेश वुमन को 10 विकेटो से हराकर इंडिया वुमन ने किया फाइनल में प्रवेश, 9वी बार वुमन एशिया कप में इंडिया वुमन ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में कदम रखा है।
इण्डिया वुमन vs बांग्लादेश वुमन के बीच में इंडिया वुमन ने बांग्लादेश वुमन को पूरे 10 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया । बांग्लादेश वुमन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक खराब शुरुआत करते हुए सिर्फ 7 रनों पर अपनी पहली ओपनर दिलारा अख्तर को खो देते हैं ,फिर उसके बाद उनके विकेट गिरने का सिलसिला रुकता ही नहीं ।
रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवरों में एक मेडन के साथ मात्र 10 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम कीये । अगर बात किया जाए बांग्लादेश वूमेंस की कप्तान निगर सुल्ताना की उन्होंने कुछ हद तक अपनी टीम को संभाला और 32 रनों की एक जुझारु पारी खेलकर टीम को 80 रनों के मामूली स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब हो सकी ।
बांग्लादेश वूमेंस की पूरी टीम 20 ओवर खेल कर 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ और सिर्फ 80 रनों का एक मामूली सा स्कोर बनाया ,जिसे इंडिया वुमन ने मात्र 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली ।
शेफाली और स्मृति मंधाना की नाबाद साझेदारी
India Women की तरफ से दो दिग्गज ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर बिना कोई विकेट खोए 83 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए इस मैच को पूरे 10 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शेफाली वर्मा हालांकि आज थोड़ा धीमी खेली और उन्होंने 28 गेंदो में मात्र दो चौकों की मदद से 26 रन बनाएं वही उनकी ओपनर पार्टनर स्मृति मंधाना ने 39 गेंदो में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई।
इस तरह से India Women ने बगलदेश वुमन को हराकर फाइनल में अपना कदम रख दिया है और अब वह 28 जुलाई को फाइनल मैच खेलेंगी ।
IND VS BAN: रेणुका सिंह ठाकुर की शानदार गेंदबाजी
IND VS BAN: अगर बात किया जाए इंडिया वूमेंस कि गेंदबाजों की तो उस लिस्ट में सबसे पहला नाम रेणुका सिंह ठाकुर का आता है ,जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में एक मेडन के साथ मात्र 10 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए ।
जिसमें दोनों ऑपनेर दिलारा अख्तर और मुर्शीदा खातून के साथ-साथ ईशमा तांजिम का विकेट भी शामिल था ,उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
अब इंडिया वूमेंस को उनसे फाइनल में एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है जैसा आज उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ करके दिखाया इंडिया वूमेंस चाहेंगी कि रेणुका सिंह ठाकुर अपने इसी प्रदर्शन को फाइनल मुकाबले में दोहराएं ।
9वी बार India women पहुंची फाइनल में
Womens Asia Cup: अगर बात किया जाए एशिया कप की तो एशिया कप का यह 9वा एडिशन है जिसमें सबसे पहले 2004 में इस एशिया कप की शुरुआत हुई थी और उस समय पहला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था ।
तब से लेकर के आज तक 20 सालों में यह 9वी बार इस टूर्नामेंट को खेला जा रहा है जिसमें प्रत्येक बार इंडिया वूमेंस ने अपने आप को क्वालीफाई करवाया है और फाइनल में प्रवेश किया है इसके अलावा उन्होंने छह बार इस ट्रॉफी को अपने नाम भी किया है ।
Womens Asia Cup को एक बार श्रीलंका वुमन ने 2004 मे जीता है ,और एक बार 2018 में बांग्लादेश वुमन ने जीता है बाकी छह बार इंडिया वुमन ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
अगर बात की जाए एशिया कप के दूसरे सेमाइफाइनल की तो वह मैच आज ही सायं को खेला जाएगा और वह मैच श्रीलंका वुमन और पाकिस्तान वुमन के साथ खेला जाएगा अब जो भी टीम इस सेमाइफाइनल को जीत जाएगी उसका फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को इण्डिया वुमन के साथ इसी मैदान पर होगा ।
क्योंकि इण्डिया वुमन ने अपना सेमाइफाइनल मुकाबला मे बांग्लादेश वुमेन को पूरे 10 विकटों से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया है ।
@crickdecode
यह भी पढे ?
- India Women vs Nepal Women: नेपाल हुई सेमीफाइनल से बाहर। INDW vs NEPW
- England vs West Indies: Harry Brook और Joe Root के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी
- IND vs SL Squad Announcement: कुछ चौकाने वाले फैसले
- Tom Latham बनेंगे New Zealand के नए कप्तान