Ayush Badoni ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड ? Badoni smashed a brilliant 165 runs 

24 वर्ष के Ayush Badoni ने Universe Boss क्रिस गेल का सबसे ज्यादा एक पारी मे लगाए गए छक्कों का रिकार्ड तोड़ दिया है और उन्होंने ये कारनामा DPL 2024 मे करके दिखाया है ।

अभी हाल ही मे DPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट मे दिल्ली की सारी टीमे भाग ले रही है और उसमे से एक टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान खुद Ayush Badoni है और उन्होंने इस टूर्नामेंट मे t20 मे एक पारी मे लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकार्ड अपने नाम किया है ।

Ayush Badoni ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड

Ayush Badoni से पहले ये रिकार्ड t20 के किंग क्रिस गेल के नाम था उन्होंने 2013 के IPL मे पुणे के खिलाफ उस 175 रनों की पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे और उन्होंने इस रिकार्ड को अपने नाम किया था लेकिन 24 साल के आयुष बडोनी ने universe बॉस का ये रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है और उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 19 छक्के लगाए है जो किसी भी खिलाड़ी के द्वारा एक पारी मे लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के है ।

Ayush Badoni ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड ?

दिल्ली प्रीमियर लीग मे चल रहे मैचों मे शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बीच मे ये मैच खेला गया जहा पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान ayush बडोनी ने मात्र 55 गेंदों का सामना करके 8 चौकों और 19 गगन चुम्मी छक्कों की मदद से नाबाद 165 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत उनकी टीम ने t20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया ।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 308 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया जो t20 क्रिकेट मे दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है । साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी और ओपनर प्रियांश आर्या के शतको की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने इतना बड़ा स्कोर बनाने मे कामयाब हो सके है ।

प्रियांश आर्या ने 50 गेंदों का सामना करके 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 120 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और अपने कप्तान आयुष बडोनी के साथ मिल कर t20 क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बना डाली । दोनों के बीच 286 रनों की साझेदारी हुई जो इस समय सबसे बड़ी साझेदारी है ।

प्रियांश आर्या ने किया युवराज सिंह की बराबरी

प्रियांश आर्या ने शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हुये नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ही ओवर मे 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया है और उन्होंने मनन भारद्वाज के एक ही ओवर मे 6 छक्के लगा कर इतिहासिक उपलब्धि की बराबरी कर ली ।

2007 मे इंग्लैंड के खिलाफ t20 वर्ड कप मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर मे युवराज सिंह ने एक ही ओवर मे 6 छक्के लगा कर पहली बार इतिहास मे अपना नाम दर्ज किया था और तबसे आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं करके दिखाया था लेकिन प्रियांश ने वो काम करके दिखा दिया है और उन्होंने इस रिकार्ड की बराबरी कर ली है ।

ayush badoni&priyansh arya – video credit – delhipremierleaguet20

वह रवि शस्त्री और युवराज सिंह के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन चुके है जिन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है । प्रियांश ने अपनी इस पारी मे 50 गेंदों मे 120 रनों की एक शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने मे कामयाब हो पाई ।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने किया क्वालीफाई

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले को 112 रनों से जीत कर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर आ चुकी है । उन्होंने अभी तक 8 मैच खेल कर 6 मैचों मे जीतकर क्वालीफाई हो गए है । और उन्हे 2 मैचों मे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच के बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के नेट रन रेट मे बहुत ज्यादा फायदा हुआ है और इसीलिए उन्होंने टेबल के टॉप पर बैठे है है ।

इस मैच मे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी की उनके बेस्ट प्रदर्शन के लिए man of the match से सम्मानित किया गया है ।

@CrickDecode

यह भी पढे ?

3 thoughts on “Ayush Badoni ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड ? Badoni smashed a brilliant 165 runs ”

Leave a Comment